Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 May, 2025 06:35 AM

Vastu tips for wealth: हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी जेब पैसों से भरी रहे, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करता है, पैसे कमाने के नए-नए तरीके तलाशता है लेकिन कुछ लोगों की परेशानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब खूब पैसा कमाने के बाद भी उनकी जेब खाली ही रहती...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu tips for wealth: हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी जेब पैसों से भरी रहे, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करता है, पैसे कमाने के नए-नए तरीके तलाशता है लेकिन कुछ लोगों की परेशानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब खूब पैसा कमाने के बाद भी उनकी जेब खाली ही रहती है। वास्तु के तहत उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-

कुछ लोग पर्स को पैसों की बजाय फालतू के कागज और दूसरी चीजों से भर लेते हैं। इससे पर्स भरा हुआ तो दिखाई देता है, लेकिन इसमें पैसे नहीं होते। वास्तु की मानें तो ऐसा करना वास्तु दोष को प्रकट करता है। इसकी वजह से ही खूब कमाने के बाद भी व्यक्ति का पर्स खाली रह जाता है और उसे कर्ज लेना पड़ता है।

कुछ लोग पैसे गिनते समय थूक लगाते हैं। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में खूब धन कमाने पर भी व्यक्ति को जीवन धन के अभाव में ही जीना पड़ता है। ऐसे लोगों के पास कभी लक्ष्मी नहीं ठहरती।

जिन घरों में गंदगी होती है या सामान बिखरा हुआ होता है, ऐसे किसी भी स्थान पर जाना मां लक्ष्मी पसंद नहीं करतीं। ऐसे घर में पैसा नहीं ठहरता। अगर आप घर में बरकत चाहते हैं तो घर में साफ-सफाई रखें।

आजकल रोजमर्रा की अधिकतर वस्तुएं पैकिंग में आती हैं। इस कारण हर घर में रोजाना काफी कूड़ा निकलता रहता है। दिन भर निकलने वाले ऐसे कुड़े को कभी भी घर के ईशान कोण और मुख्य द्वार के सामने एकत्रित नहीं करना चाहिए। इन दो स्थानों को छोड़कर घर से निकलने वाला सभी प्रकार का कूड़ा-कचरा घर में कहीं पर भी डस्टबिन में रखा जा सकता है।
घर में किसी भी प्रकार की बंद पड़ी घड़ी, टीवी., टेप रिकार्डर, रेडियो, ईत्यादि न रखें। यह बंद पड़ी चीजें आपकी तरक्की में रूकावट पैदा करती हैं। घर में अनावश्यक पड़ा बेकार सामान, कबाड़, टूटा फूटा फर्निचर, मकड़ी के जाले आदि नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं और सकारात्मक ऊर्जा को अंदर आने से रोकते हैं।
