JEE Main 2021: जेईई मेन सेशन 4 में 18 छात्रों ने हासिल की First रैंक, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

Edited By Updated: 15 Sep, 2021 06:22 AM

jee main result 2021 jee main result released 44 candidates got 100 percentile

जेईई मेन 2021 सेशन 4 के रिजल्ट मंगलवार देर रात घोषित कर दिए गए। इस सत्र में 44 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। वहीं, 18 स्टूडेंट्स ने रैंक 1 हासिल की है। बता दें कि इस साल 7.32 लाख छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी थी।

नई दिल्लीः जेईई मेन 2021 सेशन 4 के रिजल्ट मंगलवार देर रात घोषित कर दिए गए। इस सत्र में 44 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। वहीं, 18 स्टूडेंट्स ने रैंक 1 हासिल की है। इनमें से आंध्र प्रदेश के 4, तेलंगाना के 2 और उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 2-2 शामिल हैं। बता दें कि इस साल 7.32 लाख छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी थी। यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

छात्रों के नाम और राज्य

  • गौरब दास, कर्नाटक
  • वैभव विशाल, बिहार
  • दुग्गीनेनी वेंकट पनीश, आंध्र प्रदेश
  • पसला वीरा शिवा, आंध्र प्रदेश
  • कंचनपल्ली राहुल नायडू, आंध्र प्रदेश
  • कर्णम लोकेश, आंध्र प्रदेश
  • सिद्धांत मुखर्जी, राजस्थान
  • मृदुल अग्रवाल, राजस्थान
  • अंशुल वर्मा, राजस्थान
  • कोम्मा शरन्या, तेलंगाना
  • जोस्युला वेंकट आदित्य, तेलंगाना
  • रुचीर बंसल, दिल्ली(एनसीटी)
  • काव्य चोपड़ा, दिल्ली (एनसीटी)
  • अमैया सिंघल, उत्तर प्रदेश
  • पाल अग्रवाल, उत्तर प्रदेश
  • अथर्व अभिजीत तांबट, महाराष्ट्र
  • पुलकित गोयल, पंजाब
  • गुरअमृत सिंह, चंडीगढ़


JEE Main Result 2021: इन वेबसाइट्स से चेक करें परिणाम

  • jeemain.nta.nic.in
  • ntaresults.nic.in
  • nta.ac.in


बता दें कि, इस साल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन साल में चार बार आयोजित की जा रही है ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके। पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था। अगले चरण की परीक्षायें अप्रैल और मई में होनी थी, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था। तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!