Stolen Review: इमोशन, सस्पेंस और रियलिज़्म से भरी एक क्राइम-थ्रिलर जो दिल को छू जाती है, यहां पढ़ें रिव्यू

Updated: 04 Jun, 2025 06:07 PM

abhishek banerjee starrer film stolen review in hindi

यहां पढ़ें फिल्म स्टोलेन का रिव्यू हिंदी में...

फिल्म- स्टोलन (Stolen)
स्टारकास्ट- अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), शुभम वर्धन (Shubham Vardhan) और मिया मेल्जर (Mia Melgar)
निर्देशक- करण तेजपाल (Karan Tejpal)
ओटीटी प्लेटफार्म - प्राइम वीडियो (Prime Video)
रेटिंग- 3.5


Stolen:
करण तेजपाल द्वारा निर्देशित ‘स्टोलन’ एक ऐसी क्राइम-थ्रिलर फिल्म है जो न सिर्फ दिल को छूती है बल्कि अपनी कसावट भरी कहानी से दर्शकों को 90 मिनट तक स्क्रीन से बांधे रखती है। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ एक सस्पेंस थ्रिलर नहीं बल्कि एक मानवीय और भावनात्मक कहानी भी है, जो समाज की कड़वी सच्चाईयों पर रोशनी डालती है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिल चुकी है — खासकर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में।


कहानी
फिल्म की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है। एक भाई, दूसरे को लेने स्टेशन आता है — लेकिन तभी एक महिला का बच्चा वहां से गायब हो जाता है। शुरुआत में शक इन भाइयों पर जाता है, लेकिन फिर कहानी एक अलग मोड़ लेती है। दोनों भाई उस औरत की मदद करने का फैसला करते हैं और इसके बाद जो घटनाएं घटती हैं, वे रोमांच और इमोशन से भरपूर हैं। कहानी का ट्रीटमेंट रियलिस्टिक है, और यह दर्शकों को खुद से जोड़ने में पूरी तरह सफल रहती है।


 

डायरेक्शन और राइटिंग

करण तेजपाल ने निर्देशन की कमान संभाली है और साथ ही फिल्म को गौरव ढींगरा और स्वप्निल सालकर के साथ मिलकर लिखा भी है। यह तिकड़ी फिल्म को रियलिस्टिक और हार्ड-हिटिंग बनाने में सफल रही है। फिल्म की रफ्तार तेज़ है, एक भी दृश्य अनावश्यक नहीं लगता और हर सीक्वेंस कहानी को आगे बढ़ाता है। कैमरा वर्क, बैकग्राउंड स्कोर और एडिटिंग बेहद टाइट हैं — ये सब मिलकर एक इंटेंस सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाते हैं। यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि फिल्म के डायरेक्शन गजब का है। 


 

एक्टिंग

अभिषेक बनर्जी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और एक बार फिर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक सपोर्टिंग एक्टर नहीं, बल्कि पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठाने की काबिलियत रखते हैं। उनका किरदार संवेदनशील है, और उन्होंने बड़ी सहजता से हर इमोशन को निभाया है। शुभम वर्धन ने उनके भाई का किरदार निभाया है — नियम-कायदों में विश्वास रखने वाला, और उनका परफॉर्मेंस बेहद प्रभावी है। Mia Maelzer झूंपा के रोल में हैं और उन्होंने दिल को छू लेने वाला काम किया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!