Thamma की एडवांस बुकिंग शुरू, दिवाली पर होगा बड़ा धमाका!

Updated: 17 Oct, 2025 03:04 PM

advance booking of thamma start

दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स की आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘Thamma’ ने एडवांस बुकिंग के साथ ही धमाकेदार शुरुआत कर दी है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स की आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘Thamma’ ने एडवांस बुकिंग के साथ ही धमाकेदार शुरुआत कर दी है। सुबह से खुले एडवांस बुकिंग स्लॉट्स में टिकट्स तेजी से बिक रहे हैं और बड़े शहरों में शो लगभग फुल हो रहे हैं।

स्टारकास्ट और कहानी की झलक
आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दमदार सितारों से सजी यह फिल्म, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई पेशकश है। इससे पहले इसी यूनिवर्स की ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुनज्या’ जैसी फिल्में हिट हो चुकी हैं।
इस बार निर्देशक आदित्य सर्पोतेदार हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का ऐसा मिश्रण लेकर आए हैं, जो दर्शकों को खूब भा रहा है।

ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है…
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, “Thamma में एक परफेक्ट फेस्टिव एंटरटेनर बनने के सभी गुण हैं। एडवांस बुकिंग शानदार रही है और बज़ अब दर्शकों को थिएटर तक खींच रहा है। मैडॉक यूनिवर्स और दिवाली रिलीज का फायदा इसे ज़रूर मिलेगा।” वहीं, बुक माय शो के COO आशीष सक्सेना ने बताया, “Thamma के लिए टिकट सेल्स ने जोरदार शुरुआत की है। मेट्रो और टियर-2 शहरों में लगातार अच्छी ट्रैक्शन दिख रही है। दर्शक दिवाली पर एक बड़े पर्दे के मनोरंजन की तलाश में हैं और Thamma वही वादा करती है।”

फेस्टिव वाइब्स और सोशल बज़
फिल्म के म्यूज़िक और प्रोमो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। दिवाली वीकेंड और बढ़ती एडवांस बुकिंग से साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग करने को तैयार है। थामा आने वाली 21 अक्टूबर 2025 दिवाली पर, वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!