Raid 2 Review: ईमानदारी बनाम सत्ता की जंग, ‘रेड 2’ में फिर दहाड़े अमय पटनायक, पढ़ें रिव्यू

Updated: 01 May, 2025 10:11 AM

ajay devgan starrer raid 2 review in hindi

यहां पढ़ें फिल्म रेड 2 का हिंदी में रिव्यू।

फिल्म : रेड 2 (Raid 2)
स्टारकास्ट : अजय देवगन (Ajay Devgan) , वाणी कपूर (Vani Kapoor), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), रजत कपूर (Rajat Kapoor) , सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) , अमित स्याल (Amit Sial), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)
डायरेक्टर : राजकुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta)
निर्माता : भूषण कुमार (bhushan kumar) और कृष्ण कुमार (krishan kumar)
रेटिंग्स : 3*

Raid 2: साल 2018  में आई फिल्म  फिल्म 'रेड'  ने अपनी  शानदार कहानी, स्क्रीनप्ले, एक्शन , थ्रिल और एक्टिंग के बलबूते पर सफलता का परचम लहराया । फिल्म में एक आयकर अधिकारी की ईमानदारी, उसका साहस और उसका एक्शन दर्शकों को इस कदर अभिभूत कर गया की इस फिल्म के सीक्वेल का बेसब्री से इन्तजार होने लगा। अब इस फिल्म का सीक्वेल 'रेड 2 ' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। विशाल स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है टी सीरीज के बैनर तले  बनी इस फिल्म के निर्माता भूषन कुमार और कृष्ण कुमार हैं। फिल्म में कई कलाकार 'रेड' के हैं और कई नए कलाकार 'रेड 2 ' में दिखाई देंगे।

कहानी 
फिल्म की कहानी भ्रष्ट राजनीती और इसमें लिप्त काले धन पर केंद्रित है। कहानी में आजकल का माहौल दिखाया गया हैं जहां भ्रष्ट राजनेता सत्ता के नशे में चूर हो कर मनमानी करते हैं। इस फिल्म में नायक अपनी ईमानदारी, साहस और एक्शन के बल पर इन भ्रष्ट राजनेताओं पर नकेल डालने का प्रयास करता है , हालांकि ईमानदारी की इस राह में उसे कीमत भी चुकानी पड़ती है। फिल्म में अजय देवगन ने ईमानदार आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया है और उसके विरुद्ध विलेन के रूप में रितेश देशमुख हैं , जिन्होंने भ्र्ष्ट सीएम दादा मनोहर भाई का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी प्रासंगिक है और सशक्त है और देशभक्ति की भावना से भी जुडी हुई है।

Ajay Devgn's Raid 2 crosses Rs 2 Crore mark for Day 1 in advance sales |  Hindi Movie News - The Times of India
एक्टिंग 
फिल्म के नायक अजय देवगन हैं जिन्होंने अमय पटनायक का किरदार निभाया है, उन्होंने इस किरदार को पूरी तरह जिया है और अपना श्रेष्ठम दिया है। वैसे तो फिल्म का दारोमदार पूरी तरह से नायक के कन्धों पर होता है। वणी कपूर ने अपने किरदार के साथ कहीं न कहीं न्याय नहीं किया है। इस फिल्म में इनके अलावा सौरभ शुक्ल , रजत कपूर , सुप्रिया पाठक, अमित स्याल, तमन्ना भटिआ, जैकलीन फर्नाडिस , यो यो हनी सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं जिन्होंने अपने किरदार को काफी अच्छे से निभाया है। फिल्म के खलनायक के रूप में रितेश देशमुख ने बहुत ही शानदार काम किया है और कई स्थानों पर उनके डायलॉग काफी प्रभवि हैं , और वो फिल्म के नायक पर भारी पड़ते दीखते हैं। तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नाडिस और यो यो हनी सिंह ने अपनी मौजूदगी से फिल्म में ग्लैमर का शानदार तड़का लगाया है।

Raid 2 trailer released: Power, corruption, and a face-off between Ajay  Devgn and Riteish Deshmukh promises thrilling battle

डायरेक्शन
फिल्म के कथा, पटकथा और संवाद  अच्छे हैं लेकिन रेड के पहले भाग के मुकाबले कहीं पीछे रह गई रेड 2। फिल्म रेड 2 दर्शकों के बांधे रखने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई। फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने साबित कर दिया है कि वे अपनी फील्ड में माहिर हैं। स्क्रीनप्ले भी ठीकठाक रहा है। निर्देशक ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है इसे बेहतर बनाने की। निर्देशक ने अपने कलाकारों से काफी अच्छा काम लिया है और हर कलकार को स्पेस दी है ताकि वो अपना बेहतरीन दे सके। फिल्म की एडिटिंग सटीक है।

Aaj Ki Raat 2.0 loading? Tamannaah Bhatia to set hearts racing again, video  of her shooting song for Raid 2 leaks. Watch | Bollywood - Hindustan Times

म्यूजिक
फिल्म में कुल मिलाकर पांच गाने हैं और हर गाना चार्टबस्टर पर धूम मचा रहा है। जानी द्वारा लिखे गीत 'नशा' को जस्मीन सैंडलस और सचेत टंडन ने आवाज़ दी है और इस गाने को संगीतबद्ध किया है व्हाइट नॉइस और कलेक्टिवेस ने । कौसर मुनीर द्वारा लिखे गीत 'कमले' को सचेत और परम्परा ने गाया और संगीतबद्ध किया है। मनोज मुन्तशिर द्वारा लिखे गीत 'तुम्हे दिल्लगी' को अपनी आवाज़ दी है ज़ुबीन नौटियाल ने और इस गीत को संगीत से संवारा है   रोचक कोहली ने । 'मनी मनी ' के गीतकार ,संगीतकार और गायक खुद यो यो हनी सिंह हैं । पंकज उदास और साधन सरगम द्वारा गया गीत ' न कजरे की धार' का वर्शन भी फिल्म में रखा गया है।

Ajay Devgn-Vaani Kapoor are totally in love in Raid 2's new track Kamle -  The Economic Times 

मनोरंजन के दृष्टि से देखा जाये जो यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है जिसमें एक सशक्त कहानी है जिसका थ्रिल, ड्रामा और एक्शन और गीत संगीत दर्शकों को पूरी तरह से अभिभूत करने में सक्षम है। फिल्म हर आयु वर्ग के लिए ट्रीट से कम नहीं है ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!