राखी सावंत और उनके पूर्व पति को लेकर सामने आई बड़ी खबर, HC ने सुनाया अंतिम फैसला

Edited By Updated: 15 Oct, 2025 04:48 PM

big news about rakhi sawant and her ex husband hc gives final verdict

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेत्री राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल दुर्रानी के बीच आपसी समझौते के बाद दर्ज दोनों एफआईआर को रद्द कर दिया है। राखी ने 2023 में वैवाहिक विवाद के दौरान एफआईआर दर्ज कराई थी, जबकि आदिल ने राखी पर अश्लील फोटो फैलाने का आरोप...

बाॅलीवुड तड़का : बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेत्री राखी सावंत द्वारा अपने पूर्व पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द कर दिया है। यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 498A (क्रूरता) और 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) के तहत दर्ज की गई थी।

जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और संदीश पाटिल की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया। राखी सावंत ने 2023 में यह एफआईआर दर्ज कराई थी, जब दोनों के बीच वैवाहिक विवाद शुरू हुआ था। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और संदीश पाटिल की पीठ ने कहा, “जब दोनों पक्षों ने आपसी समझौते से मामले को सुलझा लिया है, तो एफआईआर को लंबित रखने की कोई जरूरत नहीं है। इसलिए दर्ज एफआईआर और उसके बाद दायर चार्जशीट को रद्द किया जाता है।”

यह भी पढ़ें - नहीं रहे महाभारत में 'कर्ण' का रोल निभाने वाले पंकज धीर, इस गंभीर बिमारी से हुई मौ/त

अब दोनों के बीच आपसी सहमति से सभी विवाद सुलझा लिए गए हैं। अदालत में राखी सावंत ने साफ कहा, “मुझे एफआईआर रद्द होने पर कोई आपत्ति नहीं है।” सुनवाई के दौरान राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल दोनों अदालत में मौजूद थे।

अदालत ने आदिल दुर्रानी द्वारा राखी सावंत के खिलाफ दर्ज एक और एफआईआर को भी रद्द कर दिया। यह शिकायत आदिल ने राखी पर अपने अश्लील फोटो व्हाट्सएप पर फैलाने के आरोप में दर्ज कराई थी। अब आदिल ने भी एक हलफनामा देकर कहा है कि उन्हें इस एफआईआर को रद्द करने पर कोई आपत्ति नहीं है।

यह भी पढ़ें - कितने करोड़ की दौलत पीछे छोड़ गए महाभारत के 'कर्ण' पंकज धीर? जानकर उड़ जाएंगे होश

कोर्ट ने कहा कि दोनों पक्षों की सहमति और आपसी समझौते के आधार पर एफआईआर को रद्द किया जा रहा है। पूछे जाने पर राखी सावंत ने दोबारा कहा कि उन्हें इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!