Edited By Mansi,Updated: 22 Dec, 2025 01:38 PM

फिल्म का यह गाना बेहद खास है क्योंकी इसमें अपने सच्चे प्यार और अपने देश के बीच फंसे एक सैनिक की दर्दभरी कुर्बानी को पेश किया गया है। ‘तेरा आशिक’ गाने में इस इमोशन को बेहद भावुक अंदाज़ में दिखाया गया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निर्देशक श्रीराम राघवन की अपकंमिंग वॉर ड्रामा फिल्म इक्कीस इन दिनों सुर्खियों में बहनी हुई हैं। फिल्म की खास बात यह भी है कि इसमें धर्मेंद्र भी नजर आने वाले हैं, जो उनकी आखिरी फिल्म होगी। इसके साथ ही अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया इक्कीस से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। साथ ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसी बीच फिल्म से एक इमोशनल गाना तेरा इश्क रिलीज हुआ है जिसमें अगस्तय नंदा और सिमर भाटिया की अधूरी प्रेम कहानी दिखाई जा रही है।
एक सैनिक और उसके प्यार की कहानी है गाना तेरा आशिक
फिल्म का यह गाना बेहद खास है क्योंकी इसमें अपने सच्चे प्यार और अपने देश के बीच फंसे एक सैनिक की दर्दभरी कुर्बानी को पेश किया गया है। ‘तेरा आशिक’ गाने में इस इमोशन को बेहद भावुक अंदाज़ में दिखाया गया है। यह गाना दिल को छू लेने वाली कहानी बयां करता है, जहां एक जवान अपने प्यार से जुदा होकर भी देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर देता है। इस म्यूज़िक वीडियो में अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, धर्मेंद्र देओल और जयदीप अहलावत अहम किरदारों में नजर आते हैं। गाने का संगीत व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स ने तैयार किया है, जबकि इसके भावनात्मक बोल मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने लिखे हैं। अपनी सोलफुल आवाज़ से मास्टर सलीम और मधुबंती बागची ने इस गीत में जान डाल दी है।
‘तेरा आशिक’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि उस सैनिक के जज़्बातों की कहानी है, जो अपने दिल की मोहब्बत से बड़ा देश को मानता है और उसी के लिए अपनी जिंदगी तक कुर्बान कर देता है। यह गीत प्यार, त्याग और देशभक्ति की गहराई को बेहद सरल और असरदार भाषा में सामने रखता है।
1 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म नए साल के मौके पर 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। इस ट्रेलर को फैंस और सेलेब्स से खूब प्यार मिल रहा है। अब दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।