Four More Shots Please S3 में लगा दोस्ती और रोमांस का भरपूर तड़का, एक बार फिर मजबूती से आगे बढ़ी चारों लड़कियां

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 21 Oct, 2022 11:23 AM

four more shots please s3 is full of friendship and romance

Four More Shots Please S3 में लगा दोस्ती और रोमांस का भरपूर तड़का, एक बार फिर मजबूती से आगे बढ़ी चारों लड़कियां

Director : जोयता (Joyeeta)
Cast :  कीर्ति कुल्हारी (Kriti Kulhari), सयानी गुप्ता (Sayani Gupta), मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) और बानी जे (Bani J) 
 Rating :  4

PunjabKesari

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के पहले दोनों ही सीज़न को ही दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला जिसके बाद लगातार तीसरे सीज़न का इंतज़ार था और अब दर्शकों का ये इंतज़ार भी खत्म हो गया है और 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का तीसरा सीज़न अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चूका है जिसमें एक बार फिर कीर्ति कुल्हारी , सयानी गुप्ता, मानवी गगरू और बानी जे धमाल करती दिख रही हैं, हालांकि पहले से क्या अलग है इस बार, वहीं इस सीजन में पिछली बार की तरह प्रतीक बब्बर, लीसा रे, नील भूपलम , राजीव सिद्धार्थ, अमृता पुरी, सिमोन सिंह और समीर कोचर भी हैं. इसका निर्देशन जोयता पटपटिया द्वारा किया गया है 

PunjabKesari

कहानी – 
फोर मोर शॉट्स प्लीज़! के नए सीज़न में एक बार फिर चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है , जहाँ अंजना मेनन (कीर्ति कुल्हारी), दामिनी रॉय (सयानी गुप्ता), सिद्धि पटेल (मानवी गगरू) और उमंग सिंह (बानी जे) के जीवन में एक दिलचस्प झलक सांझी की गई हैं, जो जीवन की चुनौतियों, प्रेम और अपनी खामियों के माध्यम से चलने की कोशिश करते हैं। नए और पुराने चेहरों, और एक दिलचस्प कहानी के साथ, फोर मोर शॉट्स प्लीज़! का तीसरा सीज़न इन 4 महिलाओं के लिए सबसे पर्सनल सीजन होने का वादा करता है, जो कि रोमांस, ड्रामा, हास्य, रिश्तों और निश्चित रूप से, हमेशा के लिए उनकी दोस्ती से भरा हुआ है 

PunjabKesari

एक्टिंग – 
पहले सीजन में इस चारों की लाइफ काफी तीतर-बितर थी लेकिव दूसरे सीजन में ये सभी थोड़ी गंभीर हो गई है और तीसरे सीज़न में भी सबकुछ अलग है ,  सारे किरदार पहले से बेहतर लगे, जाहिर है अब तक तो सब अपना रोल अच्छे से समझ ही गए होंगे। तभी तो सभी की अदाकारी की तारीफ़ हो रही है  जिस कॉन्फिडेंस और सब्र के साथ सभी किरदारों को परस्थितियों को हैंडल करते दिखाया है। सीरीज का डायरेक्शन भी बाकमाल है है। म्यूज़िक की बात करें तो वो भी सराहनीय है

PunjabKesari

रिव्यू -  
बात करें कि इस सीरीज़ को क्यों देखें तो सबसे ज़रूरी है कोई भी सीरीज़ जिसे आप देख रहें हैं वो आपको अंत तक बांधे रखे और ये सीरीज इसमें सफल होती नजर आती है.सीरीज की कहानी आज के समय में काफी रिलेटेबल है. इसके अलावा सबसे अहम और खास बात ये है कि अगर आपने इसका पिछला सीजन नहीं देखा है तो भी आप इस सीजन को आराम से इंजॉय कर सकते हैं.पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी कई बोल्ड सीन्स डाले गए हैं, लेकिन हां ये जरूर है कि इस सीजन में इमोशन्स का तड़का थोड़ा ज्यादा है.

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!