एक्सेल एंटरटेनमेंट की ग्राउंड जीरो से इमरान हाशमी का नया पोस्टर आया सामने, 7 अप्रैल को रिलीज होगा ट्रेलर

Updated: 05 Apr, 2025 04:28 PM

ground zero trailer will be release on 7 april

एक्सेल एंटरटेनमेंट अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ग्राउंड ज़ीरो को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ा रहा है। जबरदस्त टीजर के बाद अब मेकर्स एक-के-बाद-एक नए पोस्टर्स के ज़रिए फिल्म को लेकर सस्पेंस बना रहे हैं।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ग्राउंड ज़ीरो को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ा रहा है। जबरदस्त टीजर के बाद अब मेकर्स एक-के-बाद-एक नए पोस्टर्स के ज़रिए फिल्म को लेकर सस्पेंस बना रहे हैं। अब हाल ही में फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जिसमें ये कन्फर्म कर दिया गया है कि ग्राउंड ज़ीरो का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज़ होगा।

ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक हाई-स्टेक्स मिलिट्री ऑपरेशन की कहानी दिखाएगी। हर अपडेट के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी तेज़ हो रहा है, और यही वजह है कि ये साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

फिल्म की असलियत को और भी खास बनाने के लिए ग्राउंड जीरो के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रियल BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे भी शामिल होंगे। उनके साथ इमरान हाशमी, साई तम्हणकर और फिल्म के मेकर्स भी मौजूद रहेंगे। एक असली ऑफिसर की मौजूदगी फिल्म के रियलिज़्म को और गहरा बनाती है और इसे एक इमोशनल और ऑथेंटिक टच देती है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट की तरफ से पेश है ग्राउंड जीरो, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर बनाया है। इस फिल्म का डायरेक्शन तेजस देवस्कर ने किया है। वहीं, फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है।

ट्रेलर रिलीज़ के सिर्फ कुछ दिन बचे हैं और ग्राउंड जीरो का काउंटडाउन अब ऑफिशियल तौर पर शुरू हो चुका है। फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!