प्रभास की 'द राजा साब' के लिए बना भारत का सबसे बड़ा हॉरर सेट

Updated: 15 Jun, 2025 05:37 PM

india s biggest horror fantasy set built for prabhas the rajasaab

साउथ सुपरस्टार और 'रेबेल स्टार' प्रभास अब हॉरर और फैंटेसी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ के जरिए।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ सुपरस्टार और 'रेबेल स्टार' प्रभास अब हॉरर और फैंटेसी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ के जरिए। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसका विशालकाय और डरावना सेट एक भव्य हवेली, जो अब तक की भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हॉरर लोकेशन बन चुकी है। यह हवेली कुल 41,256 स्क्वायर फीट में फैली है।

राजीवन नांबियार ने रचा डरावने सौंदर्य का जादू
इस अभूतपूर्व सेट को डिजाइन किया है मशहूर आर्ट डायरेक्टर राजीवन नांबियार ने लेकिन ये सिर्फ एक बैकड्रॉप नहीं है बल्कि एक ऐसा जीता-जागता अनुभव है, जो फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा है।

राजीवन नांबियार बताते हैं,
"हर डिटेल को हमने केवल दिखावे के लिए नहीं, बल्कि भावना को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। हम चाहते थे कि सेट 'भूतिया' दिखे नहीं, बल्कि महसूस हो।" उन्होंने कहा कि इस हवेली का हर कोना, हर परछाईं, दर्शकों को अपने भीतर खींच लेने वाली है।

मीडिया के लिए 16 जून को खुलेगा भूतिया हवेली का दरवाजा
फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की है कि 16 जून को मीडिया के लिए इस हवेली को खोल दिया जाएगा। उसी दिन फिल्म का ऑफिशियल टीजर भी रिलीज किया जाएगा। निर्देशक मारुति ने इस डरावनी दुनिया को अपने खास स्टाइल में जीवंत किया है। उनकी खास बात है डर और इमोशन का अनोखा मेल। इस हवेली में लगाए गए हर पत्थर, हर प्रॉप, हर रंग की अपनी कहानी है। यहां तक कि फर्श तक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वो दृश्य में एक डरावनी गहराई जोड़े।

'द राजा साब' होगी 5 भाषाओं में रिलीज
People Media Factory के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता हैं विश्व प्रसाद। ‘द राजा साब’ इस साल 5 दिसंबर 2025 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

फिल्म नहीं, एक अनुभव है ‘द राजा साब’
स्केल, कहानी और विजुअल ग्रैन्डर का ऐसा मेल पहले कभी नहीं देखा गया। ‘द राजा साब’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो दर्शकों को स्क्रीन से बांध कर रखेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!