केसरी वीर का रोमांटिक गाना 'पिघल कर पनाहों' में हुआ रिलीज, सूरज-आकांशा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री

Updated: 12 May, 2025 05:53 PM

kesari veer s romantic song  pighal kar panahon  released

‘पिघल के पनाहों में’ को मशहूर गायकों शान और नीति मोहन ने गाया है। इस गाने को मॉन्टी शर्मा ने कंपोज, अरेंज और प्रोड्यूस किया है, और इसके बोल मॉन्टी शर्मा व संचारी सेनगुप्ता ने लिखे हैं।

नई दिल्ली। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और डेब्यूटेंट आकांक्षा शर्मा स्टारर केसरी वीर अपनी रिलीज़ की ओर तेजी से बढ़ रही है। फिल्म के प्रीमियर से पहले, मेकर्स ने तीसरा गाना ‘पिघल के पलों में’ रिलीज़ किया है, जिसमें सूरज और आकांक्षा के बीच एक नर्म और खूबसूरत रोमांस दिखाया गया है। यह नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी अपनी सुंदर डांस मूव्स और गहरी केमिस्ट्री के साथ फिल्म के ऐतिहासिक और एक्शन-भरे कैनवास में एक भावनात्मक पल जोड़ती है।

‘पिघल के पनाहों में’ को मशहूर गायकों शान और नीति मोहन ने गाया है। इस गाने को मॉन्टी शर्मा ने कंपोज, अरेंज और प्रोड्यूस किया है, और इसके बोल मॉन्टी शर्मा व संचारी सेनगुप्ता ने लिखे हैं। गाना पैनोरमा म्यूज़िक लेबल के तहत रिलीज़ हुआ है।

वहीं, हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है। केसरी वीर 14वीं सदी के गुजरात में पवित्र सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़े गए अनसंग योद्धाओं की वीरगाथा को बयां करती है। फिल्म में सुनील शेट्टी ने निडर योद्धा वेगड़ा जी की भूमिका निभाई है, सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल के किरदार में हैं, आकांक्षा शर्मा एक बहादुर योद्धा रजाल की भूमिका में नज़र आएंगी, जबकि विवेक ओबेरॉय ज़फ़र नामक क्रूर विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे।

सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा जैसे दमदार कलाकारों से सजी केसरी वीर का निर्देशन प्रिंस धिमान ने किया है और इसे कानू चौहान ने चौहान स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज़ की जाने वाली यह फिल्म एक्शन, भावना और ड्रामा का ज़बरदस्त मिश्रण पेश करने जा रही है — जो 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!