नेटफ्लिक्स इंडिया 2025 रिवाइंड: वो शोज़ और फ़िल्में जिन्होंने हमारी वॉचलिस्ट पर किया राज

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 04:34 PM

netflix india 2025 rewind shows and films ruled our watchlists

साल 2025 सिर्फ़ बेहतरीन कंटेंट का साल नहीं था यह था पीक Netflix India एनर्जी का दौर। हाई-स्टेक्स हीस्ट, जेल की स्याह कहानियां, उलझे रिश्ते, अलौकिक रहस्य और शाही ड्रामा हर मूड और हर ग्रुप चैट के लिए कुछ न कुछ था

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2025 सिर्फ़ बेहतरीन कंटेंट का साल नहीं था यह था पीक Netflix India एनर्जी का दौर। हाई-स्टेक्स हीस्ट, जेल की स्याह कहानियां, उलझे रिश्ते, अलौकिक रहस्य और शाही ड्रामा हर मूड और हर ग्रुप चैट के लिए कुछ न कुछ था। आइए नज़र डालते हैं उन टाइटल्स पर जिन्होंने 2025 में हमारी वॉचलिस्ट पर राज किया।

ब्लैक वॉरंट (Black Warrant)
ज़हान कपूर के करियर का बड़ा ब्रेकआउट रोल लेकर आया ब्लैक वॉरंट एक दमदार थ्रिलर साबित हुआ। तिहाड़ जेल की भयावह और सच्चाई के क़रीब दिखाई गई दुनिया में सेट यह सीरीज़ सलाखों से ज़्यादा उन लोगों की कहानी कहती है जो उनके पीछे फँसे हैं। कर्तव्य और ख़तरे के बीच की महीन रेखा को यह शो बख़ूबी उकेरता है।

द रॉयल्स (The Royals)
शान, शौकत और शर्मनाक राज़। द रॉयल्स ने हमें भारत के सबसे ग्लैमरस परिवार से मिलवाया, जिनकी समस्याएं महलों जितनी बड़ी थीं। हाई फैशन, हाई ड्रामा और हाई टी के साथ, इस सीरीज़ ने गॉसिप को गोल्ड और राजनीति को कविता बना दिया।

द रोशन्स (The Roshans)
एक ऐसी रियलिटी सीरीज़ जिसकी हमें ज़रूरत का एहसास भी नहीं था। द रोशन्स हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक की निजी और भावनात्मक झलक दिखाती है। संगीत, सुपरस्टारडम और पारिवारिक रिश्तों से बुनी यह सीरीज़ गर्मजोशी, नॉस्टैल्जिया और सादगी से भरपूर रही।

ख़ाकी: द बंगाल चैप्टर
बिहार के बाद बंगाल पहुँचा ख़ाकी यूनिवर्स। यह ग्रिटी कॉप ड्रामा राजनीति, अपराध और ज़मीर के बीच की लड़ाई को दिल थाम देने वाले अंदाज़ में पेश करता है। एक बार फिर नीरज पांडे ने साबित किया कि इंडियन कॉप-वर्स के मास्टर वही हैं।

डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel
पाँच हाउसवाइफ़्स। एक राज़। और एक क्राइम एम्पायर जो टिफ़िन बॉक्स में छुपा है। डब्बा कार्टेल ने दिखाया कि जब महिलाएँ नियमों से खेलना बंद कर दें, तो क्या हो सकता है। स्टाइलिश, सैसी और मसालेदार ट्विस्ट्स से भरपूर।

सारे जहां से अच्छा
देशभक्ति की धड़कन के साथ एक फ़िक्शनल एक्शन थ्रिलर। एक भारतीय जासूस की कहानी, जो सीमा पार अपने दुश्मन को मात देकर न्यूक्लियर साज़िश को नाकाम करने की कोशिश करता है।

द ज्वेल थीफ़ (The Jewel Thief)
नेटफ्लिक्स इंडिया की पहली बड़ी एक्शन-हीस्ट ब्लॉकबस्टर। सैफ अली ख़ान, जयदीप अहलावत और इंटरनेशनल लोकेशन्स के साथ यह फ़िल्म एक स्टाइलिश सिनेमैटिक राइड थी।  मिशन इम्पॉसिबल, लेकिन देसी ट्विस्ट के साथ।

आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi)
एक संकोची संस्कृत प्रोफेसर और एक जिंदादिल फ़्रेंच इंस्ट्रक्टर और फिर शुरू होती है एक प्यारी सी लव स्टोरी। आर. माधवन और फातिमा सना शेख की केमिस्ट्री ने इस रोमांटिक कॉमेडी को खास बना दिया।

इंस्पेक्टर ज़ेंडे (Inspector Zende)
एक सीरियल किलर, जिसे इंस्पेक्टर ज़ेंडे पहले भी पकड़ चुका है और अब फिर से। यह शो पुराने ज़माने की पुलिसिंग और माइंड गेम्स का जबरदस्त मिश्रण है। सस्पेंस, इंटेंसिटी और संतोषजनक क्लाइमेक्स के साथ।

धूम धाम (Dhoom Dhaam)
यामी गौतम और प्रतीक गांधी शादी के कपड़ों में पूरे समय भागते हुए। एक पागलपन भरी कॉमेडी ऑफ़ एरर्स, जिसने हंसी, अफ़रा-तफ़री और प्यार तीनों को एक साथ परोसा।

बारामुल्ला (Baramulla)
कश्मीर की रहस्यमयी ख़ूबसूरती में बसा एक सुपरनैचुरल थ्रिलर। बारामुल्ला ने राजनीति, भावनाओं और अलौकिक तत्वों को ऐसे जोड़ा कि यह फ़िल्म रिलीज़ के बाद भी चर्चा में बनी रही।

द बार्ड्स ऑफ़ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood)
आर्यन ख़ान का डायरेक्टोरियल डेब्यू बोल्ड, सैटायर से भरा और पूरी तरह मेटा। शोबिज़ की चमक के पीछे की स्याह सच्चाई को उजागर करती यह सीरीज़ 2025 की सबसे ज़्यादा डिस्कस की गई पेशकशों में से एक रही।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!