#TrustKareKya के साथ स्टार प्लस ने छेड़ी देशभर में भरोसे पर बड़ी बहस

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 01:46 PM

new social media campaign by star plus trustkarekya

स्टार प्लस ने अपने नए कैंपेन #TrustKareKya के साथ सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा छेड़ दी है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टार प्लस ने अपने नए कैंपेन #TrustKareKya के साथ सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा छेड़ दी है। यह एक ऐसा बोल्ड सवाल है, जिसके बारे में लोग सोचते तो हैं, लेकिन खुलकर कहते नहीं क्या किसी मर्द पर सच में भरोसा किया जा सकता है? आज की दुनिया में जहां कई बार पुरुष मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं और महिलाएँ एक पल रुककर सोचती हैं कभी एहतियात से, कभी सहज भावना से वहीं असली इरादे और छिपे मकसद की लाइन पहले से भी ज़्यादा पतली महसूस होती है। सिर्फ एक उकसाने वाले सवाल के साथ, स्टार प्लस ने उस दुविधा को छू लिया है जो रोज़मर्रा की अनगिनत छोटी-छोटी बातचीतों और हालातों में चुपचाप मौजूद रहती है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इस कैंपेन को और भी दिलचस्प बनाने वाली चीज़ है वो ऑर्गेनिक बहस जो सोशल मीडिया पर खुद-ब-खुद शुरू हो गई है। अलग-अलग रील्स में लोग साफ तौर पर दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं कुछ लोग कैंपेन की बात से पूरी तरह सहमत हैं, तो कुछ इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा, “हर मदद करने वाला मर्द नेक नीयत से नहीं आता। महिलाओं को सच में सतर्क रहने की जरूरत है, ये बातचीत होनी ही चाहिए।” वहीं तुरंत एक दूसरे यूज़र ने इसका जवाब देते हुए कहा, “ये सही नहीं है। कई बार मर्द सच में बिना किसी उम्मीद के मदद करते हैं। अच्छाई को शक में बदलना ठीक नहीं।” लोगों की ये बिल्कुल उलट राय ही बताती है कि इस कैंपेन ने इतनी तेजी से आग क्यों पकड़ ली है, दरअसल इसने एक ऐसी नस छू दी है, जिसके बारे में लोग आमतौर पर सोचते तो हैं, पर कहने से कतराते हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सालों से स्टार प्लस ने मास एंटरटेनमेंट को सामाजिक संवेदनशीलता के साथ जोड़कर दिखाया है, और ऐसी बातचीत शुरू की है जो आज के दौर की जटिलताओं को बयां करती हैं। #TrustKareKya के साथ चैनल एक बार फिर उसी ग्रे ज़ोन में कदम रखता है, जहां आसान जवाब नहीं होते, सिर्फ असल ज़िंदगी के अनुभव होते हैं।चाहे वो किसी महिला का फिर से भरोसा करने को लेकर हिचकना हो, या किसी पुरुष का ये डर कि उसकी नीयत को गलत समझ लिया जाएगा, ये कैंपेन उस तनाव को पकड़ता है जिसे बहुत लोग महसूस तो करते हैं, लेकिन खुलकर कह नहीं पाते।

कई ऑनलाइन यूज़र्स अब इस कैंपेन के पीछे के बड़े मकसद को लेकर अटकलें लगाने लगे हैं। कुछ लोगों को लगता है कि ये सिर्फ एक सामाजिक सवाल नहीं, बल्कि किसी बड़ी चीज़ की तरफ इशारा हो सकता है। कई कमेंट्स में तो ये तक कहा गया है कि “ये शायद स्टार प्लस  की आने वाली लॉन्च शहजादा का प्रमोशनल कैंपेन है।” और अगर ऐसा है, तो दर्शक इसे बेहद इनोवेटिव कदम मान रहे हैं, क्योंकि ये सीधे उस असली इंसानी दुविधा को छूता है, और वही इमोशन जगाता है जो शो की नायिका महसूस करती है। एक यूनिवर्सल इंसाइट पर कैंपेन को टिकाकर स्टार प्लस ने ऐसी बातचीत तैयार की है जो सच्ची भी लगती है और ज़माने से जुड़ी भी, चाहे ये आगे जाकर कहीं भी ले जाए।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!