प्रभास से संदीप वांगा तक, इन स्टार्स ने की ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 की सराहना

Updated: 03 Oct, 2025 03:31 PM

prabhas to sandeep vanga these stars praised rishabh shetty kantara chapter

एंटरटेनमेंट की दुनिया के मेगास्टार और सेलेब्रिटीज भी फिल्म पर तारीफों की बौछार कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि स्टार्स कांतारा: चैप्टर 1 को कैसे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है और पहले ही दिन से सफलता की कहानी अपनी लिखनी शुरू कर चुकी है। ऐसे में अब फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी देशभर से शानदार रिव्यूज के साथ जबरदस्त प्यार मिल रहे हैं। कहना होगा कि यह साल की सबसे बड़ी फिल्म है जो सच में रिकॉर्ड बना रही है। इसी के साथ, एंटरटेनमेंट की दुनिया के मेगास्टार और सेलेब्रिटीज भी फिल्म पर तारीफों की बौछार कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि स्टार्स कांतारा: चैप्टर 1 को कैसे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

प्रसिद्ध डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है-

"फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' एक सच्चा मास्टरपीस है 🙏
भारतीय सिनेमा ने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है।
यह एक सिनेमैटिक तूफ़ान है, जो असल, दिव्य और अटूट है।
ऋषभ शेट्टी ने एक सच्चा वन-मैन शो दिया है, जिसे उन्होंने अकेले ही बनाया और संभाला है 🙏
@shetty_rishab
@AJANEESHB का BGM के लिए खास उल्लेख 👏"

 मैन ऑफ मासेस, जूनियर NTR जिन्होंने RRR, देवरा, वॉर 2 जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है:

​"फिल्म #KantaraChapter1 को ज़बरदस्त सफलता हासिल करने पर टीम को बधाई।

​@shetty_rishab सर ने एक शानदार एक्टर और एक बेहतरीन डायरेक्टर दोनों के रूप में जबरदस्त परफॉर्मेंस करके सोच से परे काम किया है।

​@hombalefilms के साथ-साथ पूरी कास्ट और क्रू को मेरी शुभकामनाएँ, जिन्होंने ऋषभ सर के विज़न का निडरता से अपना समर्थन दिया है।"

देश के सबसे बड़े पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास, जिन्होंने बाहुबली फ्रैंचाइज़ी, सलार, कल्की 2898 एडी और कई हिट फिल्में दी हैं, ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा - 

“#KantaraChapter1 एक शानदार फिल्म है जिसमें हर किसी की परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है… यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है। ऋषभ शेट्टी, विजय किरागंडूर और होम्बले फिल्म्स को बधाई!!”

टोटेमपुडी गोपीचंद, जिन्होंने वर्षम, जयम जैसी कई मेगा हिट फिल्में दी हैं, ने भी सोशल मीडिया पर लिखा है - 

“#KantaraChapter1 एक शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है।
मैंने इसकी दुनिया, किरदार और इस शानदार परफॉर्मेंस का हर पल बेहद पसंद किया है।
@shetty_rishab गारू को एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों में शानदार काम के लिए सलाम, @rukminitweets बेहतरीन हैं और DOP #ArvindKashyap का काम कमाल का है🔥
पूरी टीम को बधाई! 🙌”
 @hombalefilms @AJANEESHB #DivineBlockbusterKantara"

डायरेक्टर प्रसांत वर्मा, जो प्रसांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स के पीछे का नाम हैं, जिसमें हानु-मैन और आने वाली फिल्म जय हनुमान शामिल है, जिनमें ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है - 

"#KantaraChapter1 सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक खास और शानदार अनुभव है 🔥

@shetty_rishab सर ने पूरी मेहनत, भक्ति और शानदार एक्टिंग के साथ कमाल का परफॉर्मेंस किया है!! ❤️‍🔥

प्रोड्यूसर्स @VKiragandur सर और @hombalefilms को इसे सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद 👏🏼

मैं उन सींस को अपने दिमाग से निकाल ही नहीं पा रहा और @AJANEESHB के म्यूजिक ने फिल्म को और शानदार बना दिया है ❤️‍🔥

@rukminitweets ने #KantaraChapter1 में सुंदरता और भावनाएं दोनों ला दी 🙌

मेरे लिए, हाल के समय का सबसे शानदार थिएट्रिकल अनुभव है..!!

#KantaraEverywhere      
@KantaraFilm @ChaluveG @HombaleGroup"

मशहूर संगीतकार देवी श्री प्रसाद, जिन्होंने पुष्पा फ्रेंचाइजी, कंगुवा और कई और फिल्मों के लिए संगीत दिया है, ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा है - 

"#KantaraChapter1 की पूरी टीम को सुपर ब्लॉकबस्टर की शुभकामनाएं

अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फिर धमाल मचाइए डियर @shetty_rishab सर!!! 🔥

सभी को ढेरों शुभकामनाएं… 😍
@hombalefilms @VKiragandur @ChaluveG @rukminitweets @gulshandevaiah @AJANEESHB"

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुँचेगी।

फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!