प्राइम वीडियो ने किया रियलिटी शो, द ट्रेटर्स की लॉन्च डेट का ऐलान, होस्टिंग करते दिए करण जौहर

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 23 May, 2025 02:51 PM

prime video announces launch date of reality show the traitors

प्राइम वीडियो ने एक रोमांचक टीज़र के साथ अपने सबसे बड़े भारतीय रियलिटी शो, द ट्रेटर्स की लॉन्च डेट का ऐलान किया, जिसमें होस्ट करण जौहर नज़र आए; शो 12 जून से शुरू होगा।

मुंबई। भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपने अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो, द ट्रेटर्स के प्रीमियर की तारीख 12 जून घोषित की है। यह शो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित और रोमांचक रियलिटी शो का भारतीय रूपांतरण है। यह बहुप्रतीक्षित रियलिटी सीरीज़ केवल प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होगी, जिसमें हर गुरुवार रात 8 बजे (IST) नए एपिसोड जारी किए जाएंगे। IDTV के BAFTA और Emmy अवॉर्ड विजेता ग्लोबल फॉर्मेट, द ट्रेटर्स  के स्थानीय रूपांतरण के लिए प्राइम वीडियो ने अग्रणी स्वतंत्र वितरक All3Media इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है, इस फॉर्मेट का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। यह दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते रियलिटी शो फॉर्मैट्स में से एक है, जिसके 30 से अधिक देशों में 35 से ज़्यादा संस्करण बनाए जा चुके हैं। इस शो को प्रभावशाली करण जौहर होस्ट करेंगे, जो अपने खास अंदाज़, ग्लैमर और रौनक के साथ इस भारतीय संस्करण को खास बनाएंगे, पहले सीज़न में देशभर की अलग-अलग क्षेत्रों से आईं कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा लेंगी।

प्राइम वीडियो ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक दिलचस्प आउटडोर कैंपेन के ज़रिए शो की झलक दी, इसके बाद एक खास वीडियो जारी किया गया, जिसमें होस्ट करण जौहर ने न केवल प्रीमियर डेट का खुलासा किया, बल्कि शो में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी खिलाड़ियों  के बारे में दिलचस्प संकेत दिए और आने वाले रोमांचक घटनाक्रम और हाई-स्टेक ड्रामा की झलक भी पेश की।

"प्राइम वीडियो ने हमेशा देश के सबसे बड़े और पसंदीदा स्क्रिप्टेड शो को दर्शकों तक पहुंचाया है। अब हम एक नया और साहसिक कदम उठाते हुए अपने अनस्क्रिप्टेड कंटेंट की दिशा में और आगे बढ़ रहे हैं, और पेश कर रहे हैं अब तक की हमारी सबसे बड़ी  रियलिटी सीरीज़- द ट्रेटर्स,” प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा। "ड्रामा, हेरफेर, सस्पेंस गेमप्ले और अप्रत्याशित ट्विस्ट से भरपूर, यह शो बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू के साथ बड़े पैमाने पर बनाया गया है।  हमें बेहद खुशी है कि करण जौहर इस शो को होस्ट कर रहे हैं—जब 20 सेलिब्रिटीज़ एक-दूसरे के खिलाफ बड़ी इनामी राशि और 'अल्टीमेट विनर' बनने के खिताब के लिए भिड़ेंगे, तो इस माहौल में चिंगारी भड़काने के लिए उनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता! द ट्रेटर्स एक ऐसा अनुभव लेकर आ रहा है जिसमें भरपूर रोमांच, तेज़ दिमाग़ी खेल और ऐसा एंटरटेनमेंट होगा जो हर तरह के दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखेगा।"

All3Media इंटरनेशनल की EVP APAC,सबरीना डुगेट  ने कहा, "भारत दुनिया के सबसे गतिशील और रोमांचक बाजारों में से एक है, जहां का दर्शक वर्ग रियलिटी शो को बहुत पसंद करता हैं। द ट्रेटर्स का भारतीय संस्करण इन दर्शकों के लिए उच्च क्षमता वाली सेलिब्रिटीज़ और जबरदस्त ड्रामा से भरपूर है, जिसे एक थ्रिलर गेमप्ले के अंदाज़ में पेश किया गया है। द ट्रेटर्स दुनिया के सबसे तेज़ी से लोकप्रिय होने वाले और सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी फॉर्मैट्स में से एक है— और हम प्राइम वीडियो इंडिया और बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया प्रोडक्शंस के साथ देश में फ़्रैंचाइज़ी का भारतीय रूपांतरण लाने के लिए रोमांचित हैं; ये दोनों ही पार्टनर्स अपनी बेहतरीन क्वालिटी के कंटेंट के लिए पहले से ही जाने जाते हैं।”

बीबीसी स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस की एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर, नेहा खुराना ने कहा, “द ट्रेटर्स ने अपनी बोल्ड, ड्रामेटिक और साइकोलॉजिकल गेमप्ले के साथ दुनिया भर के हर उम्र और भाषा के दर्शकों को आकर्षित किया है और हमें खुशी है कि हम प्राइम वीडियो—जो अपनी बेहतरीन कंटेंट के लिए मशहूर है—और All3Media इंटरनेशनल के साथ मिलकर एक ऐसा भारतीय संस्करण लेकर आ रहे हैं, जो गहराई से जुड़ा हुआ, भव्य और ड्रामे से भरपूर होगा।  पूरे शो में शामिल सेलिब्रिटीज़ की जबरदस्त टीम और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स इसे हाई-स्टेक रियलिटी एंटरटेनमेंट के चाहने वालों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनाते हैं।”

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!