मेगा पावर स्टार राम चरण ने शेयर की निर्देशक एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 27 Oct, 2022 01:01 PM

ram charan shares some cute pics with director ss rajamouli and jr ntr

छवियों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और अपलोड होने के कुछ ही घंटों के भीतर ट्रेंड करने लगीं

मुंबई। शक्तिशाली अभिनेता, मेगा पावर स्टार राम चरण रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म, आरआरआर के संबंध में जापान में बवंडर की होड़ में है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने निर्देशक और इसके पीछे के साथी, एसएस राजामौली और उनके बेटे, कार्तिकेय और सह अभिनेता, जूनियर एनटीआर के साथ सबसे प्यारी तस्वीरें साझा करने के लिए ली। राम ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें आरआरआर की टीम उनकी प्रतिक्रिया से खुश है।

PunjabKesari

राम ने कहा कि, "आरआरआर की यात्रा समृद्ध, रोमांचक रही है, और यादें जीवन भर रहेंगी। जापान के लोगों ने हम पर जो प्यार बरसाया है, उन भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है, जिससे हम सभी गुजर रहे हैं। सिनेमा वास्तव में कोई बाधा नहीं है और यह सब करने के लिए राजामौली गारू को धन्यवाद करते हैं। मैं कार्तिकेय और जूनियर एनटीआर को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होने इस पूरी फिल्म और जर्नी के दैरान एक स्तंभ की भुमिका निभाई हैं।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!