Edited By Radhika,Updated: 20 Dec, 2025 11:16 AM

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने शुक्रवार को मुंबई में आयोजित महिमा चौधरी और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अपनी जिंदगी के सबसे बड़े सच से पर्दा उठाया। जब फिल्म की मुख्य अभिनेत्री महिमा चौधरी...
नेशनल डेस्क : बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने शुक्रवार को मुंबई में आयोजित महिमा चौधरी और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अपनी जिंदगी के सबसे बड़े सच से पर्दा उठाया। जब फिल्म की मुख्य अभिनेत्री महिमा चौधरी ने मजाक में अपनी 'दूसरी शादी' का जिक्र किया, तो रेखा ने अपनी हाजिरजवाबी से सबका दिल जीत लिया। रेखा ने अपनी मांग में सिंदूर और ट्रेडमार्क व्हाइट सूट में चमकते हुए कहा, "शादी पहली हो या दूसरी हो, शादी तो मैंने की है... जिंदगी से।" उनके इस दार्शनिक और प्रेरणादायक जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों को निशब्द कर दिया।
<
>
स्क्रीनिंग के दौरान शाही लुक में आई नजर
स्क्रीनिंग के दौरान रेखा का लुक हमेशा की तरह शाही था। उन्होंने सफेद रंग का सूट और प्रिंटेड दुपट्टा पहना था, जिसे उन्होंने काले चश्मे और लाल लिपस्टिक के साथ पेयर किया। जब महिमा चौधरी ने अपनी फिल्म के विषय पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है, तो रेखा ने शादी की परिभाषा समझाते हुए कहा कि शादी का दूसरा नाम ही प्यार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जहाँ प्यार है, वहीं शादी का अस्तित्व है। रेखा के इस बयान को उनके फैंस उनके अकेलेपन के बजाय उनकी 'आत्मनिर्भरता' और 'जीवन के प्रति सकारात्मकता' के रूप में देख रहे हैं।
स्टाइल स्टेमेंट मानती हैं मांग का सिंदूर
फिल्म जगत में रेखा की निजी जिंदगी हमेशा से एक पहेली रही है। 1990 में दिल्ली के व्यवसायी मुकेश अग्रवाल के साथ उनकी शादी और फिर एक साल के भीतर उनके दुखद निधन के बाद से रेखा ने कभी दोबारा घर नहीं बसाया। हालांकि, सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनकी मांग का सिंदूर अक्सर चर्चा का विषय बनता है, जिसे वह अपना स्टाइल स्टेटमेंट मानती हैं। इस स्क्रीनिंग इवेंट में रेखा ने साफ कर दिया कि वह किसी व्यक्ति के बजाय अपनी 'जिंदगी' और 'कला' के साथ पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' के प्रीमियर पर रेखा की उपस्थिति ने न केवल फिल्म को लाइमलाइट दी, बल्कि उनके इस खुलासे ने उनके प्रशंसकों को एक बार फिर उनकी गहराई और सादगी का कायल बना दिया।