Thode Door Thode Paas: पंकज कपूर और मोना सिंह की शानदार अदाकारी से सजी, रिश्तों को जोड़ती दिल छू लेने वाली सीरीज

Updated: 07 Nov, 2025 12:07 PM

thode door thode paas review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है सीरीज थोड़े दूर थोड़े पास

सीरीज- थोड़े दूर थोड़े पास (Thode Door Thode Paas) 
स्टारकास्ट- आयशा कडुसकर (Ayesha Kaduskar), मोना सिंह (Mona Singh), पंकज कपूर (Pankaj Kapoor), कुनाल रॉय कपूर (Kunal Roy Kapur), सरताज कक्कड़ (Sartaj Kakkar)
डायरेक्टर-  Ajay Bhuyan
ओटीटी प्लैटफॉर्म- जी5 (Zee5)
रेटिंग- 3.5*

Thode Door Thode Paas: अजय भूयान द्वारा निर्देशित सीरीज थोडे दूर थोड़े पास जी5 पर आज यानी 7 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में पंकज कपूर और मोना सिंह जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा सीरीज में  आयशा कडुसकर, कुनाल रॉय कपूर और सरताज कक्कड़ भी नजर आ रहे हैं। सीरीज की कहानी आज के समय के असल जीवन को कहीं न कहीं दिखाती है जो काफी दिलचस्प है। तो चलिए जानते हैं क्या है कहानी

कहानी
थोड़े दूर थोड़े पास की कहानी की शुरुआत होती है मेहता हाउस से जहां हर सदस्य अपनी-अपनी दुनिया में व्यस्त है। तकनीक और आधुनिकता ने उनके जीवन को तो आसान बना दिया है लेकिन इसी के चलते वे आपस में दूर होते जा रहे हैं, और उन्हें इसका एहसास भी नहीं है। तभी परिवार के मुखिया पंकज कपूर की एंट्री होती है जो सबको समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन जब कोई उनकी बात नहीं सुनता तो वे एक अनोखा कदम उठाते हैं। वो ऐलान करते हैं कि वे अपनी प्रोपटी बेचकर वर्ल्ड टूर पर जाना चाहते हैं और उस पैसे का एक हिस्सा परिवार के सदस्यों में बराबर बांट देंगे पर एक शर्त के साथ कि सभी को छह महीने तक डिजिटल फास्टिंग करनी होगी। लालच में परिवार वाले इस शर्त को मान तो लेते हैं लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एहसास होने लगता है कि असली जीवन स्क्रीन के पीछे नहीं बल्कि अपने अपनों के साथ जीए गए पलों में बसता है।

एक्टिंग
थोड़े दूर थोड़े पास में सभी कलाकारों ने अपनी अदाकारी से कहानी को जीवंत बना दिया है। आयशा कडुसकर ने अपनी सहज और नैचुरल एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। वहीं मोना सिंह ने अपने सधे हुए प्रदर्शन और गहरी भावनात्मक अभिव्यक्ति से अपने किरदार में जान डाल दी। कुनाल रॉय कपूर ने अपनी परफेक्ट टाइमिंग और संजीदगी के संतुलन से प्रभावित किया जबकि सरताज कक्कड़ ने अपनी मासूमियत और सच्चाई से स्क्रीन पर ताजगी घोल दी। सबसे खास रहा पंकज कपूर का अभिनय जिन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वे भारतीय सिनेमा के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। 

डायरेक्शन
निर्देशक अजय भूयान ने सीरीज को बेहद संवेदनशीलता और गहराई के साथ पेश किया है। हर सीन में भावनाओं की बारीकियां झलकती हैं और उन्होंने कहानी के सार को अपने कलाकारों के माध्यम से बखूबी दर्शाया है। अजय ने यह सुनिश्चित किया है कि दर्शक न केवल कहानी से जुड़ें बल्कि उसके संदेश को भी महसूस करें। उनकी निर्देशन शैली सधी हुई है जहां हास्य, भावनाएं और यथार्थ के बीच संतुलन बना रहता है। कुल मिलाकर अजय भुइयां का निर्देशन इस सीरीज को एक अर्थपूर्ण और प्रभावशाली अनुभव बनाता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!