Review: प्‍यार, नफरत और इंतकाम की रोमांचक कहानी है सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्‍यार', यहां पढ़ें रिव्यू

Updated: 22 Nov, 2024 11:04 AM

thukra ke mera pyaar review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार

सीरीज- ठुकरा के मेरा प्‍यार (Thukra ke mera pyaar)
स्टारकास्ट- धवल ठाकुर (Dhaval Thakur) संचिता बसु (Sanchita Basu), अनिरूद्ध दवे (Aniruddh Dave) और कपिल कनपुरिया (Kapil Kanpuriya)
निर्देशन- श्रद्धा पासी जैरथ (shraddha pasi jairath)
प्लेटफार्म- Disney+ Hotstar 
रेटिंग- 3*

Thukra ke mera pyaar: 'जितनी शिद्दत प्यार में थी, उतनी ही नफरत इंतकाम में होगी। ये दमदार डायलॉग है वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' का जो एक प्रेम और नफरत से भरी कहानी है। सीरीज का प्रीमियर आज से यानि 22 नवंबर 2024 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रहा है। श्रद्धा पासी जैरथ द्वारा निर्देशित, इस अनोखी कहानी में प्रेम और उसे पाने के जुनून को दिखाया गया है। इसमें धवल ठाकुर और संचिता बसु, अनिरूद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। सीरीज प्यार, नफरत और बदले की एक दमदार कहानी है। आईए जानते है कैसी है सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार'।

कहानी
ठुकरा के मेरा प्यार' एक अनोखी प्रेम कहानी है। कहानी कुलदीप (धवल ठाकुर) एक  निम्नवर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखने वाला और एक प्रभावशाली चौहान परिवार की लड़की शानविका (संचिता बसु) की है। संचिता कुलदीप को पसंद करती है और उसके प्यार में पड़ जाती है और उससे अपने प्यार का इजहार करती है। लेकिन कुलदीप संचिता के प्यार को स्वीकार नहीं करता है। लेकिन संचिता उसका पीछा नहीं छोड़ती और ऐसे ही धीरे-धीरे दोनों प्यार में पड़ जाते हैं। अचानक संचिता के परिवार वालों को देने के प्यार की खबर हो जाती है और उसके परिवार वाले कुलदीप को मारते पीटते हैं और घरवालों के डर से संचिता भी प्यार को मानने से मुकर जाती है और सारा दोष कुलदीप पर डाल देती है जिसके बाद उसके परिवार वाले कुलदीप का बहुत बुरा हाल करते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब संचिता की शादी के बाद कुलदीप एक नए अवतार में अफसर बनकर वापस लौटता है इसके बाद शुरु होती है दोनों के प्यार, इंतकाम और नफरत की कहानी।

अभिनय
धवल ठाकुर और संचिता बसु जैसे नए एक्टर्स ने अपने दमदार अभिनय से सीरीज में चार चांद लगा दिए है। जहां एक सनकी और जुनूनी प्रेमिका के रुप में संचिता बसु कमाल लग रही हैं। वहीं धवल ठाकुर एक सीधे- मासूम लड़के के साथ-साथ अफसर के रुप में भी एक अलग अवतार में खूब जंचे हैं। दोनों की अदाकारी देख कर लग रहा है जैसे दोनों मंझे हुए कलाकार हों। प्यार, धोखा, ताकत, पछातावा जैसे इमोशंस को सीरीज के सभी किरदारों ने ने बखूबी निभाया है। अनिरूद्ध दवे और कपिल कनपुरिया का काम भी तारीफ करने लायक है।

निर्देशन
सीरीज के डायरेक्शन की बात करें तो श्रद्धा पासी जैरथ ने फिल्म का डायरेक्शन अच्छे ढंग से किया है। भले ही फिल्म की कहानी कुछ नई नहीं है इससे पहले भी ऐसी कहानियां आ चुकी हैं लेकिन सीरीज के निर्देशन से इसे खास बना दिया है। कहानी में कई अनोखे ट्विस्‍ट हैं जो आपको आखिरी तक बांध कर रखेंगे। फिल्म का कास्टिंग काफी अच्छी हर किरदार का अपना मजा है। प्यार, ड्रामा, एक्शन और रोमांच का सीरीज में जबरदस्त तड़का लगाया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!