Edited By Mansa Devi,Updated: 27 Jan, 2026 05:56 PM

गूगल ने अपने वेब स्टोर पर मौजूद कुछ क्रोम एक्सटेंशन को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। टेक कंपनी ने बताया कि ये एक्सटेंशन मलिशियस (वायरस प्रभावित) पाए गए हैं और इनसे यूजर्स का निजी डेटा हैकर्स के निशाने पर आ सकता है।
नेशनल डेस्क: गूगल ने अपने वेब स्टोर पर मौजूद कुछ क्रोम एक्सटेंशन को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। टेक कंपनी ने बताया कि ये एक्सटेंशन मलिशियस (वायरस प्रभावित) पाए गए हैं और इनसे यूजर्स का निजी डेटा हैकर्स के निशाने पर आ सकता है। इनमें से कुछ एक्सटेंशन 1 लाख से अधिक यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल ने सभी यूजर्स से इन एक्सटेंशन को तुरंत क्रोम से हटाने की सलाह दी है।
किन एक्सटेंशन में पाया गया खतरा
गूगल क्रोम ब्लॉग में कंपनी ने जानकारी दी है कि वेब स्टोर पर मौजूद कुछ एक्सटेंशन सिक्योरिटी चेक में फेल हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित एक्सटेंशन Good Tab है। इस एक्सटेंशन में HTTP iframe लिंक बिना सिक्योरिटी वॉर्निंग के ओपन हो सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स के पासवर्ड, प्राइवेट नोट्स और यहां तक कि क्रिप्टो वॉलेट तक रिमोटली एक्सेस किए जा सकते हैं।
इसके अलावा चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्सटेंशन भी हैकर्स के लिए एक खतरा बन सकता है। यह यूजर्स के वेबसाइट कूकिज, लॉग-इन आईडी और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा सकता है। इसके अलावा DPS Wensafe और Stock Informer जैसे एक्सटेंशन भी यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये आपके ब्राउजर के सर्च रिजल्ट और डेटा में सेंधमारी कर सकते हैं।
क्या करें यूजर्स
गूगल ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आप इन एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन्हें तुरंत क्रोम से डिलीट करें। इसके बाद अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए क्रोम ब्राउजर खोलें, ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Settings में जाएं। फिर About Chrome ऑप्शन में जाकर अपने ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के मलिशियस एक्सटेंशन न केवल आपके व्यक्तिगत डेटा को जोखिम में डाल सकते हैं, बल्कि आपके डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल करने का मौका भी देते हैं। इसलिए हमेशा केवल भरोसेमंद और लोकप्रिय एक्सटेंशन का ही इस्तेमाल करें और नियमित रूप से ब्राउजर अपडेट करते रहें।