ग्रामीण बिहार से डिजिटल दुनिया तक: शुभम प्रधान का कंटेंट क्रिएटर बनने का प्रेरणादायक सफर

Updated: 08 Apr, 2025 04:04 PM

a rising name in the world of minecraft gaming shubham gaming dude

डिजिटल गेमिंग की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही देशभर में युवा कंटेंट क्रिएटर्स की एक नई पीढ़ी उभर रही है। इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा निवासी शुभम प्रधान, जो ऑनलाइन दुनिया में Shubham Gaming Dude के नाम से जाने जाते हैं, तेजी से चर्चा...

नई दिल्ली। डिजिटल गेमिंग की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही देशभर में युवा कंटेंट क्रिएटर्स की एक नई पीढ़ी उभर रही है। इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा निवासी शुभम प्रधान, जो ऑनलाइन दुनिया में Shubham Gaming Dude के नाम से जाने जाते हैं, तेजी से चर्चा में आए हैं। 17 सितंबर 2008 को जन्मे शुभम ने वर्ष 2020 में यूट्यूब पर अपने गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। उनके चैनल पर फिलहाल 1.5 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वे मुख्यतः Minecraft गेम पर आधारित शॉर्ट वीडियो बनाते हैं, जो गेमिंग प्रेमियों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो चुके हैं।

गौरतलब है कि शुभम का एक वीडियो, जो बाद में कॉपीराइट कारणों से हटाना पड़ा, 23 मिलियन व्यूज़ तक पहुंच चुका था। इस वीडियो की लोकप्रियता ने उन्हें एक व्यापक दर्शक वर्ग के बीच पहचान दिलाई, हालांकि कॉपीराइट की वजह से उनके चैनल को डिमोनिटाइज़ भी कर दिया गया था। एक इंटरव्यू में शुभम ने बताया कि यह उनके लिए कठिन दौर था, लेकिन इससे उन्हें सीख भी मिली कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नियमों का पालन कितना ज़रूरी है। उनके पास एक व्लॉग चैनल भी है — Shubham Pradhan Vlogs — जहां वे अपने निजी अनुभव और दैनिक जीवन से जुड़ा कंटेंट साझा करते हैं।

सोशल मीडिया पर भी शुभम की मजबूत मौजूदगी देखने को मिलती है। उनका इंस्टाग्राम हैंडल @shubham_gaming.dude तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। हालाँकि उनके फॉलोअर्स की संख्या को लेकर कुछ सवाल भी उठे, लेकिन उनके एंगेजमेंट डेटा और नियमित पोस्टिंग से यह साफ होता है कि फॉलोअर्स ऑर्गेनिक हैं और उनकी मेहनत का ही नतीजा हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद शुभम ने दो सिल्वर प्ले बटन प्राप्त किए हैं, जो उनके समर्पण और निरंतरता का प्रमाण माने जा सकते हैं।

निष्कर्षतः, शुभम प्रधान का सफर यह दर्शाता है कि ग्रामीण भारत से भी डिजिटल दुनिया में प्रभावशाली पहचान बनाई जा सकती है। समस्तीपुर जैसे क्षेत्र से निकलकर शुभम ने यह साबित कर दिया है कि जुनून, रचनात्मकता और धैर्य के बल पर कोई भी युवा कंटेंट क्रिएटर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!