mahakumb

Google Pixel 9a की कीमत हुई लीक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Edited By Radhika,Updated: 29 Jan, 2025 11:33 AM

google pixel 9a price leaked you will get these powerful features

पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल 2025 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है। गूगल इसे जून महीने में पेश कर सकता है। इस फोन की कीमत पहले ही लीक हो चुकी है। इसके अलावा, Google Pixel 10a के बारे में भी कुछ जानकारी सामने आई है।

गैजेट डेस्क: पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल 2025 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है। गूगल इसे जून महीने में पेश कर सकता है। इस फोन की कीमत पहले ही लीक हो चुकी है। इसके अलावा, Google Pixel 10a के बारे में भी कुछ जानकारी सामने आई है।

PunjabKesari

एंड्रॉइड हैडलाइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 9a को 499 डॉलर यानी करीब 43,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। पिछले साल Pixel 8a भी इसी कीमत में लॉन्च हुआ था, लेकिन Pixel 9a का 256GB वेरिएंट थोड़ा महंगा हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में Pixel 9a को 679 डॉलर यानी करीब 58,600 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके 256GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 809 डॉलर यानी करीब 69,800 रुपये हो सकती है। इस फोन में Pixel 9 जैसा डिजाइन और फीचर्स दिए जा सकते हैं।

PunjabKesari

Google Pixel 9a के फीचर्स की बात करें तो यह 6.3 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 2,700 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। फोन में Google Tensor G3 प्रोसेसर होगा और यह 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।

गूगल के इस मिड-बजट स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 48MP का मेन कैमरा होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में 12MP का दूसरा कैमरा भी होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

PunjabKesari

Pixel 9a Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा। इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर होगा, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखेगा। इसमें 5,100mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह से चार्ज हो सकेगी।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!