Edited By Shubham Anand,Updated: 05 Nov, 2025 05:22 PM

Hot & Cold AC एक ड्यूल पर्पस एयर कंडीशनिंग सिस्टम है जो गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में गर्माहट देता है। इसमें हीट पंप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जिससे यह कम बिजली खर्च करता है। यह बच्चों के लिए सुरक्षित और एडवांस फीचर्स जैसे टर्बो हीटिंग और...
नेशनल डेस्क : गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में गर्माहट का समाधान अब एक ही एयर कंडीशनिंग सिस्टम के जरिए संभव हो गया है। Hot & Cold AC एक ड्यूल पर्पस एयर कंडीशनर है, जो पारंपरिक AC की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक और एनर्जी एफिशिएंट है। यह AC थर्मोडायनेमिक्स के रिवर्स साइकल पर काम करता है, जिससे यह न केवल कूलिंग बल्कि हीटिंग भी प्रदान करता है।
रिवर्स साइकल पर काम करता है अनोखा मैकेनिज्म
यह एसी थर्मोडायनेमिक्स के रिवर्स साइकल पर काम करता है। कंप्रेसर की मदद से यह कमरे में ठंडी हवा की जगह गर्म हवा भेज सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसमें इस्तेमाल होने वाली हीट पंप टेक्नोलॉजी बाहर की ठंडी हवा को अंदर खींचकर गर्म करती है और कमरे में छोड़ती है। इसे 'इनवर्स कूलिंग मैकेनिज्म' भी कहा जाता है। सामान्य एसी जहां सिर्फ कूलिंग के लिए डिजाइन किए जाते हैं, वहीं हॉट एंड कोल्ड एसी एयर फ्लो को रिवर्स करके हीटिंग प्रदान करते हैं। सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह प्रक्रिया इलेक्ट्रिक हीटर की तुलना में काफी कम बिजली खर्च करती है।
सभी मौसम में उपयोगी साबित
सामान्य एसी गर्मियों तक सीमित रहते हैं और सर्दियों में बेकार पड़े रहते हैं, लेकिन हॉट एंड कोल्ड एसी पूरे साल उपयोगी साबित होते हैं। यह अलग से हीटर लगाने की जरूरत को खत्म कर देता है। इनमें टर्बो हीटिंग और फास्ट कूलिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल हैं, जो एनर्जी एफिशिएंसी को बढ़ाते हैं। छोटे बच्चों वाले घरों में यह विशेष रूप से सुरक्षित है, क्योंकि इसमें खुली आग या हीटिंग कॉइल्स का कोई इस्तेमाल नहीं होता।
कीमत ज्यादा, लेकिन लंबे समय में बचत
कीमत के मामले में हॉट एंड कोल्ड एसी सामान्य एसी से 20-30% महंगे हैं। जहां 1.5 टन इन्वर्टर सामान्य एसी की कीमत 35,000 से 45,000 रुपये के बीच होती है, वहीं हॉट एंड कोल्ड मॉडल 50,000 से 65,000 रुपये तक उपलब्ध हैं। हालांकि, लंबे समय में यह किफायती है, क्योंकि हीटर पर अलग खर्च बच जाता है।