Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Jan, 2026 10:18 PM

पंजाब कांग्रेस में हलचल मचाते हुए पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पार्टी के अंदर कई राज़ खोले हैं।
पंजाब डैस्क : पंजाब कांग्रेस में हलचल मचाते हुए पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पार्टी के अंदर कई राज़ खोले हैं।
नवजोत कौर सिद्धू ने राजा वड़िंग पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी भी होनहार नेता की बात नहीं सुनी जा रही, जिस कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।
सिद्धू ने पार्टी के अनुशासन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जहाँ उनके खिलाफ निलंबन की नोटिस तैयार की गई थी, वहीं आशू, चन्नी, भट्ठल और डॉ. गांधी जैसे नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, जिन्होंने खुलेआम पार्टी को चुनौती दी थी?