Edited By Parveen Kumar,Updated: 31 Jan, 2026 10:53 PM

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में टीम लीडर के तौर पर काम करने वाली एक महिला ने कथित तौर पर अपने किशोर बेटे और बेटी के साथ मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि...
नेशनल डेस्क : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में टीम लीडर के तौर पर काम करने वाली एक महिला ने कथित तौर पर अपने किशोर बेटे और बेटी के साथ मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चेंगिचेरला निवासी पी.विजया (38) ने 18 वर्षीय बेटी और 17 वर्षीय बेटे के साथ शुक्रवार देर रात करीब 12.40 बजे रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि महिला की बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती थी, जबकि बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ता था। विजया की कार से बरामद 'सुसाइड नोट' में लिखा गया है कि इस कदम के लिए वह स्वयं जिम्मेदार है। पुलिस ने बताया, ''आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि उसे अपना जीवन पसंद नहीं था और उसकी मौत के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है।'' एक अधिकारी ने बताया कि विजया ने लिखा है कि वह उसने अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित थी। रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने संवाददाताओं को बताया कि विजया साहसी थीं और एक सॉफ्टवेयर कंपनी में टीम लीडर के रूप में काम करती थीं। उनके पति दुबई में कार्यरत हैं।