Samsung Galaxy S26 Ultra की लॉन्च डेट कन्फर्म! भारत में इतनी हो सकती है कीमत

Edited By Updated: 23 Oct, 2025 09:50 PM

samsung galaxy s26 ultra launch m14 oled display 200mp camera

सैमसंग जनवरी 2026 में Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन में नया M14 OLED डिस्प्ले और 200MP का उन्नत कैमरा मिलेगा। One UI 8.5 सॉफ्टवेयर के साथ आएगा यह फोन, जो बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स देगा। भारत में इसकी कीमत करीब ₹1,34,999 हो...

नेशनल डेस्क : सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra को जनवरी 2026 में वैश्विक स्तर पर पेश करने की तैयारी कर रहा है। भारत में भी यह फोन उसी महीने लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस डिवाइस में One UI 8.5, नया M14 OLED डिस्प्ले, उन्नत कैमरा सिस्टम और कई प्रीमियम फीचर्स देने जा रही है।

डिज़ाइन और डिस्प्ले में बड़ा अपग्रेड
Galaxy S26 Ultra में सैमसंग नया M14 OLED पैनल इस्तेमाल करेगी, जो पिछले मॉडल की तुलना में अधिक चमकदार और पावर एफिशिएंट होगा। इसमें Flex Magic Pixel टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो Privacy Display फीचर को सपोर्ट करेगी। इस फीचर के तहत साइड एंगल से स्क्रीन की विजिबिलिटी अपने आप सीमित हो जाएगी। डिज़ाइन के लिहाज से फोन पहले से अधिक राउंडेड और हैंडी होगा। यह पिछले मॉडल से 0.6 मिमी लंबा और 0.3 मिमी चौड़ा होगा। साथ ही, S Pen को भी नए राउंड एज डिज़ाइन के साथ पेश किया जा सकता है।

कैमरा और परफॉर्मेंस में क्रांतिकारी सुधार
सैमसंग इस बार कैमरा हार्डवेयर पर खास ध्यान दे रही है। फोन में 200MP HP2 सेंसर के साथ f/1.4 ब्राइट लेंस दिया जाएगा, जो कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए अधिक प्रकाश कैप्चर करेगा।

3x टेलीफोटो लेंस को 12MP सेंसर में अपग्रेड किया जाएगा।
5x जूम कैमरा में वाइड अपर्चर दिया जाएगा।
वीडियो क्रिएटर्स के लिए APV कोडेक सपोर्ट जैसे प्रो-लेवल टूल्स जोड़े जाएंगे।

सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स
Galaxy S26 Ultra Android 16 पर आधारित One UI 8.5 के साथ लॉन्च होगा। नया इंटरफेस विजुअल और फंक्शनल बदलाव लाएगा, जिसमें शामिल हैं:

एन्हांस्ड लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन
एडैप्टिव क्लॉक
Galaxy AI टूल्स: Meeting Assist, Smart Clipboard, Touch Assistant

भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की शुरुआती कीमत ₹1,34,999 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) होने की संभावना है। फोन 20 से 28 जनवरी 2026 के बीच वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगा और भारत में लॉन्च के तुरंत बाद बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!