पत्नी, 2 बेटियों, साली व साले की हत्या करने वाले को फांसी की सजा

Edited By Updated: 04 Jun, 2023 02:56 PM

death sentence for the man who killed wife 2 daughters

जुलाई, 2021 में पाकिस्तान के शिकारपुर जिले में गांव फकीर में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी, 2 बेटियों, साली तथा साले की हत्या करने के आरोप में अदालत ने दोषी मानकर फांसी की सजा सुनाई।

गुरदासपुर (विनोद): जुलाई, 2021 में पाकिस्तान के शिकारपुर जिले में गांव फकीर में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी, 2 बेटियों, साली तथा साले की हत्या करने के आरोप में अदालत ने दोषी मानकर फांसी की सजा सुनाई। शिकारपुर में मॉडल क्रिमिनल ट्रायल कोर्ट के अतिरिक्त जिला व सैशन जज तारिक भट्टी ने आरोपी गुलाम असगर जुनेजो को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा तथा 25 लाख रुपए जुर्माने का आदेश दिया।

मृतक महिला के नजदीकी रिश्तेदार अब्दुल गनी जुनेजो की शिकायत पर 9 जुलाई, 2021 को मीलपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी के विरुद्ध इन हत्याओं के संंबंध में केस दर्ज किया गया था। दर्ज केस के अनुसार आरोपी गुलाम असगर ने गुस्से में आकर अपनी साली फरजाना सहित अपनी पत्नी सलमा जुनेजो, बेटियां कबीरान (8), आकशा (7) और साले रमजान (17) पर अंधाधुंध फायरिंग कर सभी को मौत के घाट उतार दिया जबकि एक बेटी अजरा इस हमले में घायल हो गई।

हत्या करने का कारण आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था तथा उसकी साली तथा साला भी उसकी पत्नी के पक्ष में बात करते थे जिस कारण गुस्से में आकर उसने उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!