Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 May, 2025 03:49 PM

थाईलैंड के फुकेत में टाइगर किंगडम नामक एक लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भारतीय पर्यटक पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया, जब वह उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से...
नेशनल डेस्क: थाईलैंड के फुकेत में टाइगर किंगडम नामक एक लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भारतीय पर्यटक पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया, जब वह उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में चिंता और गुस्सा दोनों ही साफ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पर्यटक, जिसकी पहचान अभी सामने नहीं आई है, बाघ के पास जाकर उसके साथ घुलने-मिलने की कोशिश कर रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह बाघ के काफी नजदीक जाकर उसे सहला रहा था और फोटो के लिए पोज देने की कोशिश कर रहा था। लेकिन तभी बाघ ने अचानक हमला कर दिया। पास में मौजूद एक ट्रेनर ने बाघ को काबू में लाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पर्यटक ज़ख्मी हो चुका था।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
यह वीडियो 29 मई 2025 को X (पहले ट्विटर) पर @sidhshuk नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया था। इस पोस्ट के कुछ ही घंटों में वीडियो को 14 लाख से ज्यादा बार देखा गया और हजारों प्रतिक्रियाएं आने लगीं। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या वह व्यक्ति अब सुरक्षित है? क्या उसे गंभीर चोटें आई हैं?
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं और बहस तेज
कुछ लोगों ने बाघ के साथ ऐसे व्यवहार को गैरजिम्मेदाराना बताया जबकि कई लोगों ने इन जगहों पर कैद जानवरों की हालत पर चिंता जताई। एक यूजर ने लिखा, “बिल्लियों को पीठ के निचले हिस्से पर छूना पसंद नहीं होता और यह व्यक्ति बार-बार बाघ को वहीं सहला रहा था। आखिरी झटका तब आया जब उसने बाघ के पेट को छूने की कोशिश की।” एक अन्य ने टिप्पणी की, “कभी भी बाघ को न पीटें।” एक यूजर उमरित, जो पहले टाइगर किंगडम जा चुके हैं, ने बताया कि यहां के बाघों को हल्का-सा बेहोश कर दिया जाता है ताकि वे शांत रहें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें हमेशा डर था कि कभी ऐसा हादसा हो सकता है।
एक यूजर ने नाराज़गी जाहिर करते हुए लिखा, “उम्मीद है कि बाघ को अच्छा भोजन मिला होगा, लेकिन इन जगहों पर कार्रवाई ज़रूरी है। यह पशु क्रूरता है।”
टाइगर किंगडम पर उठे सवाल
फुकेत का टाइगर किंगडम लंबे समय से ऐसे ही विवादों में घिरा रहा है। यहां पर्यटकों को बाघों के साथ नजदीक से मिलने, उन्हें छूने और सेल्फी लेने की अनुमति दी जाती है। लेकिन जानवरों की नैतिकता और उनकी सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल लगातार गंभीर होते जा रहे हैं।