सीरियाः हिंसक झड़पों में 18 जवान शहीद, सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 06:34 AM

18 soldiers martyred in violent clashes

सीरिया के दक्षिणी प्रांत सुवैदा (Suwayda) में रविवार और सोमवार को हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 18 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी सीरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता हसन अब्दुल गनी ने दी।

बेरूत: सीरिया के दक्षिणी प्रांत सुवैदा (Suwayda) में रविवार और सोमवार को हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 18 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी सीरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता हसन अब्दुल गनी ने दी।

प्रवक्ता के अनुसार, गैरकानूनी सशस्त्र समूहों ने सेना की तैनाती वाली जगहों पर अचानक हमला कर दिया, जब सेना इलाके में संघर्ष समाप्त करने के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात थी। उन्होंने बताया कि झड़पें लंबे समय से चल रही सत्ता के शून्य और कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के कारण हो रही हैं।

क्या हुआ सुवैदा में?

सरकार की प्रतिक्रिया

सीरियाई रक्षा और गृह मंत्रालय ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किए हैं और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए 'सेफ कॉरिडोर' (सुरक्षित रास्ते) बनाए हैं ताकि लोग हिंसाग्रस्त इलाकों से बाहर निकल सकें। सरकार ने सभी संघर्षरत पक्षों से संयम बरतने और सेना का सहयोग करने की अपील की है। मंत्रालय ने कहा है कि यदि हिंसा और बढ़ी तो इससे केवल आम जनता की पीड़ा बढ़ेगी।

सीरिया की वर्तमान राजनीतिक स्थिति

  • 8 दिसंबर 2024 को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर सशस्त्र विपक्षी बलों ने कब्जा कर लिया था।

  • इसके बाद, राष्ट्रपति बशर अल-असद ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया।

  • जनवरी 2025 में सशस्त्र विपक्ष के नेता अहमद अल-शराआ को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया गया।

  • मार्च 2025 में नई कैबिनेट का गठन हुआ।

यह घटनाक्रम सीरिया में चल रही राजनीतिक और सुरक्षा अस्थिरता की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। अब देखना यह है कि नई सरकार इस संकट से निपटने में कितनी सफल होती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!