रूस-यूक्रेन जंग में ड्रोन वार: रातभर हमले, चार लोगों की मौत

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 07:11 PM

4 people killed in russia and ukraine as countries aerial attacks

रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर रात भर हवाई हमले किए जिसके परिणामस्वरूप दोनों देशों में दो-दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि...

International Desk: रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर रात भर हवाई हमले किए जिसके परिणामस्वरूप दोनों देशों में दो-दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के दक्षिणी निप्रो और उत्तर-पूर्वी सूमी क्षेत्रों पर रॉकेट और ड्रोन से संयुक्त हमला हुआ। निप्रो क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख सेरही लिसाक ने बताया कि इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। निप्रो शहर में हमले के दौरान एक बहुमंजिला इमारत और व्यवसायिक प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए और इस क्षेत्र में एक ‘शॉपिंग सेंटर' में आग लग गई। सैन्य प्रशासन ने कहा कि सूमी में तीन लोग घायल हुए हैं। खारकीव में रात भर भीषण हवाई बमबारी हुई और स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर तीन घंटे की अवधि में चार निर्देशित हवाई बम, दो बैलिस्टिक मिसाइल और 15 ड्रोन से हमला किया गया।

 

टेलीग्राम पर एक पोस्ट में खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने कहा कि हमले में ऊंची आवासीय इमारतें, स्थानीय व्यवसाय, सड़कें और संचार नेटवर्क क्षतिग्रस्त हो गए। वायु सेना की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने रात भर में कुल मिलाकर 208 ड्रोन और 27 मिसाइलों से यूक्रेन को निशाना बनाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, वायु रक्षा प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध ने 183 ड्रोन और 17 मिसाइलों को मार गिराया या रोक दिया, लेकिन नौ स्थानों पर 10 मिसाइलों और 25 ड्रोनों से हमले दर्ज किए गए। मॉस्को के अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन ने रात में रूस के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया। कार्यवाहक गवर्नर यूरी स्लुसार ने बताया कि यूक्रेन की सीमा पर स्थित रोस्तोव क्षेत्र में एक ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई।

 

गवर्नर व्लादिमीर व्लादिमीरोव ने टेलीग्राम पर बताया कि पड़ोसी स्टावरोपोल क्षेत्र में ड्रोन ने एक अनिर्दिष्ट औद्योगिक केंद्र पर हमला किया, लेकिन उन्होंने सटीक स्थान के बारे में नहीं बताया। मेयर सर्गेई सोबयानिन के अनुसार, ड्रोन ने मॉस्को को भी निशाना बनाया लेकिन उसे मार गिराया गया। गवर्नर ओलेग मेल्निचेंको ने बताया कि राजधानी के दक्षिण-पूर्व में पेन्जा क्षेत्र में एक अज्ञात औद्योगिक केंद्र को भी निशाना बनाया गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने कुल 54 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया या उन्हें रोका। रूस के मुताबिक, यूक्रेन की सीमा पर ब्रांस्क क्षेत्र में 24, रोस्तोव क्षेत्र में 12, क्रीमिया प्रायद्वीप में छह, आजोव सागर में चार, काला सागर में तीन और ओरलोव, तुला और बेलगोरोद क्षेत्रों में कुछ अन्य ड्रोन को मार गिराया गया या रोका गया।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!