Edited By Tanuja,Updated: 26 Mar, 2022 10:24 AM

अमेरिका के कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक दिव्यांगता अधिकार अधिवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त किया है और वह न्यायाधीश बनने...
लॉस एंजिलिस: अमेरिका के कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक दिव्यांगता अधिकार अधिवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त किया है और वह न्यायाधीश बनने वाली समलैंगिक समुदाय की दूसरी व्यक्ति होंगी।
पुनर्वास विभाग की मुख्य उप निदेशक एंडी म्यूड्रिक (58) सैक्रेमैंटो काउंटी सुपीरियर अदालत में अपनी सेवाएं देंगी। इससे पहले साल 2010 में एलमेडा सुपीरियर कोर्ट की न्यायाधीश विक्टोरिया कोलाकोस्की पहली समलैंगिक न्यायाधीश बनी थीं।