ऑस्ट्रेलिया की अंतरिक्ष उड़ान पर ग्रहण, पहला रॉकेट लॉन्च के 14 सेकंड बाद ही क्रैश (Video)

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 02:16 PM

australian made rocket launches and crashes in queensland

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट धरती से अंतरिक्ष में पहुंचने का प्रयास करते समय बुधवार को उड़ान भरने के मात्र 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ‘गिल्मर स्पेस ..

International Desk: ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट धरती से अंतरिक्ष में पहुंचने का प्रयास करते समय बुधवार को उड़ान भरने के मात्र 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ‘गिल्मर स्पेस टेक्नोलॉजीज' द्वारा प्रक्षेपित रॉकेट एरिस ऑस्ट्रेलिया में तैयार किया गया और निर्मित किया गया पहला कक्षीय प्रक्षेपण रॉकेट था जो देश से प्रक्षेपित हुआ। इसे क्वींसलैंड प्रांत के उत्तर में स्थित छोटे से शहर बोवेन के पास एक अंतरिक्ष केंद्र से स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह एक परीक्षण उड़ान में प्रक्षेपित किया गया।

 

ऑस्ट्रेलियाई समाचार माध्यमों द्वारा प्रसारित वीडियो में 23 मीटर ऊंचा रॉकेट प्रक्षेपण टावर से ऊपर उठता हुआ दिखाई दिया और फिर ये ओझल हो गया। घटनास्थल के ऊपर धुएं का गुबार उठता देखा गया। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। ‘गिलमोर स्पेस टेक्नोलॉजीज' ने पहले मई और फिर इस महीने की शुरुआत में रॉकेट के प्रक्षेपण की योजना बनाई थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं और खराब मौसम के कारण उन कार्यों को रद्द कर दिया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एडम गिलमोर ने एक बयान में कहा कि उन्हें खुशी है कि रॉकेट ने लॉन्चपैड से उड़ान भरी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘लिंक्डइन' पर लिखा, ‘‘अगर यह कुछ और समय उड़ता तो निश्चित रूप से मुझे ज़्यादा अच्छा लगता लेकिन मैं इससे खुश हूं।''  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!