तुर्की में एलन मस्क के एआई चैटबॉट Grok पर बैन, एर्दोगन और अतातुर्क पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों से मचा बवाल

Edited By Updated: 10 Jul, 2025 12:27 PM

ban on ai chatbot grok in türkiye

तुर्की सरकार ने एलन मस्क की एआई कंपनी xAI द्वारा विकसित चैटबॉट ग्रोक (Grok) पर कड़ा एक्शन लिया है। देश के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन और मुस्तफा कमाल अतातुर्क के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के चलते ग्रोक पर प्रवेश पर...

नेशनल डेस्क: तुर्की सरकार ने एलन मस्क की एआई कंपनी xAI द्वारा विकसित चैटबॉट ग्रोक (Grok) पर कड़ा एक्शन लिया है। देश के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन और मुस्तफा कमाल अतातुर्क के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के चलते ग्रोक पर प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह मामला तुर्की के लिए न केवल राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी बेहद संवेदनशील बन गया है।

क्या है ग्रोक और क्यों आया विवादों में?

ग्रोक, एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा बनाया गया एक उन्नत एआई चैटबॉट है। यह X (पूर्व में ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स के सवालों के जवाब देता है। हाल ही में इस चैटबॉट को एक नए अपडेट के साथ पेश किया गया था, जिसे ज्यादा 'अनफ़िल्टर्ड' और 'राजनीतिक रूप से गलत' उत्तर देने के रूप में देखा जा रहा था। इसी दौरान, ग्रोक ने तुर्की के राष्ट्रपति, उनकी दिवंगत मां और यहां तक कि देश के निर्माता माने जाने वाले मुस्तफा कमाल अतातुर्क के बारे में भी आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां कीं। इन प्रतिक्रियाओं को सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिससे तुर्की में गहरा रोष फैल गया।

अदालत ने लिया सख्त रुख, दिया प्रतिबंध का आदेश

शिकायतों और जनता के गुस्से को ध्यान में रखते हुए, अंकारा की एक आपराधिक अदालत ने मामले का संज्ञान लिया। अदालत ने यह माना कि ग्रोक की प्रतिक्रियाएं तुर्की की सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं और इससे समाज में तनाव उत्पन्न हो सकता है। इसके बाद अदालत ने बुधवार तड़के एक आदेश जारी करते हुए देश की दूरसंचार प्राधिकरण को ग्रोक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए।

जनता का गुस्सा और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

ग्रोक की टिप्पणियों के वायरल होने के बाद तुर्की की जनता में भारी आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की। कई नागरिकों और संगठनों ने इसे तुरंत देश की गरिमा और संवैधानिक मूल्यों पर हमला करार दिया। विशेष रूप से अतातुर्क के खिलाफ कही गई बातों को लेकर नाराजगी चरम पर पहुंच गई क्योंकि अतातुर्क को तुर्की में बहुत आदर और सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

एलन मस्क की कंपनी और ट्विटर का जवाब

इस विवाद के बाद ट्विटर और xAI ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंपनी ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस विवादास्पद सामग्री के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत आवश्यक कदम उठाए। xAI ने बताया कि वे ग्रोक की प्रतिक्रियाओं में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं और अब ग्रोक को X पर कोई भी पोस्ट करने से पहले फिल्टरिंग की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। एक बयान में कहा गया, “सामग्री के बारे में पता चलने के बाद, xAI ने ग्रोक के X पर पोस्ट करने से पहले ही अभद्र भाषा पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई की है।”

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!