चीन में कोरोना मौतों पर भयावह खुलासा, 17 लाख लोगों ने गंवाई जान,असली डेथ रेट उड़ा देगा होश

Edited By Updated: 17 Jan, 2022 07:22 PM

china death rate from corona could be 17000 percent higher

चीन में कोरोना मौतों को लेकर भयावह खुलासा हुआ है। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौतो को लेकर चीन के आंकड़े शुरु से ही...

बीजिंगः चीन में कोरोना मौतों को लेकर भयावह खुलासा हुआ है। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौतो को लेकर चीन के आंकड़े शुरु से ही संदेह के दायरे में रहे हैं। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक चीन को दुनिया में सबसे कम कोरोना मौतों वाले देशों में गिना जाता है।लेकिन अब एक विश्लेषक ने दावा किया है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या जारी आंकड़ों की तुलना में 17000 फीसदी अधिक हो सकती है। आशंका है कि दुनिया का सबसे सख्त लॉकडाउन होने के बावजूद चीन में संक्रमण से मरने वालों का असली आंकड़ा 17 लाख के आसपास हो सकता है, जो चीनी अधिकारियों की ओर से रिपोर्ट की गईं 4,636 मौतों के ठीक विपरीत है।

PunjabKesari

चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देख चीन की वैक्सीन के प्रभाव पर  भी लोगों का शक गहराने लगा है। सिर्फ चीन में ही नहीं, बल्कि जिस-जिस देश में इस वैक्सीन को लगाया गया, वहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।  मंगोलिया, बहरीन, सेशेल्स, चिली और तुर्की समेत कई देशों ने चीन की वैक्सीन का इस्तेमाल किया, जिसका खामियाजा उन्हें तुरंत भुगतना पड़ा ।

 

स्टीवंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में क्वांटिटेटिव फाइनेंस प्रोग्राम के निदेशक जॉर्ज कैलहौन ने आरोप लगाया है कि चीनी शासन ने अपनी छवि बचाने के लिए कम मौतों का डेटा जारी किया है।  द इकोनॉमिस्ट के मॉडल का अध्ययन करने वाले विशेषज्ञ ने द एपोच टाइम्स को दावा किया कि चीन के आधिकारिक आंकड़े ‘सांख्यिकीय रूप से असंभव’ हैं। अप्रैल 2020 के बाद जब ज्यादातर मौतें वुहान में हुई थीं, जब बीजिंग में आधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर सिर्फ दो मौतें दर्ज कीं। 

PunjabKesari

कैलहौन ने कहा कि यह असंभव है. यह चिकित्सकीय रूप से भी असंभव है और यह सांख्यिकीय रूप से भी असंभव है।  उन्होंने कहा कि याद रखें कि 2020 में न वैक्सीन थी और न ही कोई इलाज।  इसका मतलब है कि आपके पास एक असुरक्षित आबादी थी जिसने शून्य कोविड मौतों की सूचना दी, बल्कि तब दसियों हजार मामला सामने आ रहे थे। जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के आंकड़ों के अनुसार उस अवधि में मेनलैंड चाइना में कोविड के 22,000 से अधिक मामले सामने आए थे।

PunjabKesari

लेकिन द इकोनॉमिस्ट के मॉडल के आधार पर, कैलहौन ने दावा किया है कि चीन की आधिकारिक मृत्यु दर वास्तविकता से लगभग 17,000 प्रतिशत कम है।  कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए चीन ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ पर जोर दे रहा है। इसके लिए चीन सरकार सभी हदें पार करने के लिए भी तैयार है।  फिर चाहें लोगों को घरों को कैद करना हो या स्टील के बक्से में।  चीनी सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि शिआन में कोरोना का प्रकोप 5 जनवरी के बाद से अब काबू में है हालांकि, सरकार की ओर से नियमों को और ज्यादा कड़ा कर दिया गया है और लोग अभी भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!