दुनिया में कोरोना मौतों का आंकड़ा 6.77 के पार; मैक्सिको तीसरे नंबर पर,एशियाई देशों में और बढ़ा प्रकोप

Edited By Tanuja,Updated: 01 Aug, 2020 11:50 AM

corona virus death toll crosses 6 77 in the world mexico at number three

दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस महामारी से अब तक पौने 2 करोड़ के करीब लोग चपेट..

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस महामारी से अब तक पौने 2 करोड़ के करीब लोग चपेट में आ चुके है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7 लाख के करीब पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार विश्व भर में  1,74,97,354 लोग संक्रमित हैं जबकि 6,77,279 लोग जान गंवा चुके हैं।

 

मैक्सिको दुनिया में तीसरे नंबर पर
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख के पार हो चुकी है। कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या के मामले में मैक्सिको दुनिया में तीसरे नंबर पर है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सर्वाधिक लोगों की मौत अमेरिका में हुई है और उसके बाद सबसे ज्यादा लोगों की जान ब्राजील में गई है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक मैक्सिको में कोविड-19 के कारण 46,119 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा संक्रमण के कारण ब्रिटेन में मरने वाले लोगों से कुछ ही अधिक है। मैक्सिको की आबादी ब्रिटेन के मुकाबले दोगुनी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मैक्सिको में कोरोना वायरस के 4,24,000 से अधिक मामले हैं।

PunjabKesari

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख पार
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख को पार कर 4,558,994 पर पहुंच गई। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 153,311 हो गई है। इस महामारी से कैलिफोर्निया सबसे अधिक प्रभावित हुआ जहां अभी तक 500,057 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा फ्लोरिडा में 470,386, टेक्सास में 435,95, न्यूयॉकर् में 415,014, जॉर्जिया में 18में 6,352, न्यू जर्सी 181,660, इलिनोइस में 180,115 और एरिज़ोना में 174,010 तथा नॉर्थ कैरोलिना में कोरोना के अबतक 122,298 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं। न्यूयॉकर् कोरोना से हुई मौतों के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां इस घातक वायरस के प्रकोप से अब तक 32,689 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि न्यूजर्सी में यह आंकड़ा 15,819 और कैलिफोर्निया में 9,160 तथा मैसाचुसेट्स में 8,609 का हैं। 

 

पश्चिम एशियाई देशों में बढा का प्रकोप
पश्चिम एशियाई देशों में कोरोना का प्रकोप बढता ही जा रहा है। इसी क्रम इराक में एक दिन में रिकाडर् 3,346 नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 124,609 हो गई है। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को 3,346 नए मामले दर्ज किए जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढकर 124,609 हो गई। एक दिन में 70 मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,741 हो गई, जबकि 1,888 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 87,434 लोग स्वस्थ हो चुके है। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान में शुक्रवार तक 2,674 नए दर्ज किए जाने बाद संक्रमितों की संख्या 304,204 तक पहुंच गई।

PunjabKesari

 सऊदी अरब में 1,686 नए मामले
सऊदी अरब में 1,686 नए मामलों सामने आए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 275,905 हो गई। इस दौरान 24 की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,866 हो गई, और 4,460 के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों लोगों की बढ़कर 235,658 हो गई   संयुक्त अरब अमीरात में 283 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 60,506 हुई। कतर में 235 नए मामले,संक्रमितों की संख्या110,695 हुई। लेबनान में 222 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 107,377 हो गई है। तुर्की में 982 नए मामले की पुष्टि के साथ संक्रमितों की संख्या 230,873 हुई। इस 17 लोगों की मौत हुई है अब तक 5,691 लोगों की मौत हो चुकी है इसराईल में 934 नए, संक्रमितों की कुल संख्या 70,970 हो गई। स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 12 होने से मृतकों की 512 हो गई है मोरक्को में कोरोना के 1,063 नए मामले से देश में संक्रमितों की संख्या 24,322 हो गई। कुवैत में 428 मामले सामने आए,संक्रमितों की कुल संख्या 66,957 हो गई। 

 
चीन में कोरोना के 45 नए मामले
 चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के 45 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 39 को घरेलू संक्रमण के है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की नियमित रिपोटर् के अनुसार घरेलू संक्रमण के मामलों में से 31 शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के और आठ लिओनिंग प्रांत के है। आयोग ने कहा कि शुक्रवार को कोविड 19 से संबंधित या संदिग्ध मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।  

PunjabKesari

पेरू में आपातकाल और क्वारंटीन का विस्तार
 पेरू की सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार रोकथाम के लिए आपातकाल और क्वारंटीन का 31 अगस्त तक विस्तार कर दिया है। राष्ट्रपति माटिर्न विजकारर ने शुक्रवार को सरकारी आदेश जारी कर वायरस की रोकथाम के उपायों को 31 अगस्त बढ़ा दिया। पेरू में 16 मार्च से आपातकाल और क्वारंटीन की स्थिति हैं। आदेश में कहा गया है कि आपातकाल की स्थिति के दौरान व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सुरक्षा से संबंधित संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग प्रतिबंधित है। आपातकाल की स्थिति के विस्तार के साथ ही सरकार ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय समयानुसार रात 10:00 बजे से सुबह 0400 बजे तक राष्ट्रीय रात्रि कर्फ्यू का आदेश भी दिया है। पेरू के अधिक संक्रमण वाले सात क्षेत्रों में क्वारंटीन लागू है और सभी स्थानीय अस्पताल मरीजों से भरे हुए है।

 

ब्राजील में कोरोना के 52,383 नए मामले
ब्राजील में पिछले 24घंटे में कोरोना के 52,383 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,662,485 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय शुक्रवार को बताया कि इस अवधि में 1,212 मरीजों की वायरस से मौत के बाद मृतकों की संख्या 92,475 हो गई है। महामारी की शुरुआत से अब तक 18 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके है। मंत्रालय के अनुसार एक दिन पहले देश में कोरोना वायरस के 57,837 नए मामले सामने आए और 1,129 लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकडों के अनुसार ब्राजील कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!