Edited By Pardeep,Updated: 05 Jun, 2025 11:59 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क द्वारा उनके कर सुधार विधेयक की आलोचना पर नाराज़गी जाहिर की है।
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क द्वारा उनके कर सुधार विधेयक की आलोचना पर नाराज़गी जाहिर की है। ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे मस्क के बदले रुख से "निराश" हैं, खासकर इसलिए क्योंकि मस्क कभी उनके सलाहकार रह चुके हैं।
विवाद की जड़: ट्रंप का ‘बिग ब्यूटीफुल’ टैक्स बिल
ट्रंप द्वारा पेश और हस्ताक्षरित नया कर विधेयक, जिसे उन्होंने “बिग ब्यूटीफुल टैक्स बिल” कहा है, अमेरिकी टैक्स ढांचे में बड़े बदलावों का प्रस्ताव करता है। इसमें कॉरपोरेट टैक्स में राहत, मिडल क्लास के लिए टैक्स स्लैब में संशोधन, और कुछ क्षेत्रों में टैक्स क्रेडिट्स शामिल हैं।
लेकिन एलन मस्क ने इस विधेयक की आलोचना करते हुए दावा किया कि इससे संघीय बजट घाटा “तेज़ी से बढ़ेगा” और अमेरिका की आर्थिक स्थिरता पर खतरा मंडराने लगेगा।
ट्रंप का पलटवार: “मस्क को ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम हो गया है”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा: “एलन कभी मेरे सबसे बड़े समर्थकों में थे। शायद अब भी व्हाइट हाउस की याद उन्हें सता रही है। लगता है उन्हें ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम हो गया है।”
यह टिप्पणी ट्रंप के उस राजनीतिक तंज का हिस्सा है, जिसमें वे आलोचकों पर आरोप लगाते हैं कि “ट्रंप का विरोध करना अब फैशन बन गया है।”
उन्होंने मस्क के मनोबल और विचारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि "उनका नज़रिया अब बदला हुआ और स्वार्थ से प्रेरित है।"
मस्क और ट्रंप के संबंधों की पृष्ठभूमि
-
एलन मस्क, जो Tesla, SpaceX, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) के प्रमुख हैं, ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान कई मुद्दों पर उनके साथ खड़े दिखे।
-
उन्हें ट्रंप प्रशासन के "इनोवेशन एंड कास्ट कंट्रोल बोर्ड" में एक सलाहकार के रूप में भी शामिल किया गया था, जिसका मकसद सरकारी खर्चों को नियंत्रित करना था।
-
हाल के महीनों में मस्क ने ट्रंप की नीतियों पर लगातार सवाल उठाने शुरू किए, खासकर आर्थिक मामलों और बजट को लेकर।
कुछ हफ्ते पहले मस्क ने इस सलाहकार भूमिका से त्यागपत्र भी दे दिया था, यह कहते हुए कि “नीतिगत निर्णय राजनीतिक प्रचार से ज़्यादा प्रभावित हैं।”
मस्क की आलोचना – सिर्फ टैक्स बिल तक सीमित नहीं
एलन मस्क ने हाल के हफ्तों में:
-
ट्रंप की “प्रोटेक्शनिस्ट ट्रेड पॉलिसी” को अप्रभावी कहा।
-
AI और टेक्नोलॉजी को लेकर ट्रंप की नीतियों पर भी संदेह जताया, जिसे उन्होंने "20वीं सदी की सोच" कहा।
उन्होंने ट्वीट किया:“संघीय घाटा पहले ही नियंत्रण से बाहर है। इस नए टैक्स बिल से सिर्फ अमीरों को फायदा होगा, और देश को दीर्घकालिक नुकसान।”
राजनीतिक विश्लेषण: मस्क बनाम ट्रंप — एक नई लड़ाई?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मस्क का यह रुख 2024 के राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रंप की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है।
मस्क जैसी वैश्विक कारोबारी हस्ती द्वारा ट्रंप की नीतियों की आलोचना करना रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी विचार-विमर्श को जन्म दे सकता है।
कुछ यह भी कह रहे हैं कि मस्क भविष्य में स्वतंत्र राजनीतिक भूमिका निभा सकते हैं — और यह बयानबाज़ी उसकी तैयारी का हिस्सा है।
दोस्त से विरोधी तक की दूरी
ट्रंप और मस्क के रिश्ते जो कभी सहयोग और सम्मान पर आधारित थे, अब धीरे-धीरे सियासी कटुता और आरोप-प्रत्यारोप की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
जहां ट्रंप मस्क की आलोचना को “राजनीतिक कुंठा” बता रहे हैं, वहीं मस्क इसे “देशहित में उठी आवाज” कह रहे हैं।
आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद राजनीतिक सीमाओं तक सीमित रहता है या टेक और पॉलिटिक्स का एक नया समीकरण तैयार करता है।