Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Jun, 2025 08:31 PM

शनिवार की शाम पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप शाम 6:53 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।
इंटरनेशनल डेस्क: शनिवार शाम पाकिस्तान के कराची शहर में भूकंप के तेज झटकों से लोग घबरा गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई, जो शाम 6:53 बजे महसूस किया गया। झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से भागकर बाहर सड़कों पर आ गए। करीब एक घंटे तक लोग खुले इलाकों में डरे हुए खड़े रहे। भूकंप के झटके कराची के कम से कम पांच इलाकों में महसूस किए गए।
सब लोग सुरक्षित हैं
कराची मौसम विभाग के प्रमुख आमिर हैदर ने बताया कि भूकंप 38 किलोमीटर गहराई में आया था। राहत की बात यह है कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन अब स्थिति सामान्य है।
क्यों बार-बार आ रहे हैं झटके?
वैज्ञानिकों के मुताबिक, कराची के लांधी इलाके के पास एक पुरानी फॉल्ट लाइन (भूकंप का कारण बनने वाली दरार) है। इसी से भूकंपीय ऊर्जा निकलती रहती है, जिसके चलते इस क्षेत्र में भूकंप बार-बार महसूस होते हैं। पिछले 15 दिनों में भी कराची में कई बार भूकंप के झटके लगे थे। हालांकि, शनिवार का भूकंप छोटा था और खतरे की कोई बात नहीं है। लेकिन विशेषज्ञ इस पर नजर बनाए हुए हैं।