इलाज के बहाने से बुलाया, फिर 25 गांव वालों की धोखे से निकाल ली किडनी!

Edited By Harman Kaur,Updated: 05 Jun, 2025 01:46 PM

fraudulently removed the kidneys of 25 villagers

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सादीकाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि यहां 25 ग्रामीणों की धोखे से किडनी निकाल ली गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कई ग्रामीणों को खाट पर लेटा हुआ दिखाया जा रहा है, जिनके पेट...

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सादीकाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि यहां 25 ग्रामीणों की धोखे से किडनी निकाल ली गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कई ग्रामीणों को खाट पर लेटा हुआ दिखाया जा रहा है, जिनके पेट पर पट्टियां बंधी हुई हैं। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इन सभी की इलाज के नाम पर किडनी निकाली गई है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को कहा गया था कि उनकी किडनी में पथरी है और उसका ऑपरेशन आवश्यक है। सस्ते इलाज के बहाने उन्हें धोखा देकर उनकी किडनी निकाल ली गई। ये लोग खुद को डॉक्टर बताते थे और मरीजों को बेहोश कराकर अंग निकालते थे। ऑपरेशन के बाद जब मरीज होश में आए, तो उन्हें इस धोखे का पता चला।

گردے نکال لیے😭😭

صادق آباد پنجاب میں 25 بچوں کو گردوں میں پتھری کے اپریشن کا کہہ کر سب کے گردے نکال لیے گئے

توبہ استغفار 😔

حکومت کہاں غائب ہے؟🤔😡 pic.twitter.com/UOY7182HMK — Naseer Awan(نصیر اعوان) (@MNasAwan555) June 2, 2025


अधिकारिक पुष्टि और स्थानीय प्रतिक्रिया
स्थानीय मीडिया और पत्रकारों ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया है, लेकिन अभी तक पाकिस्तान के पंजाब प्रशासन या संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में इन आरोपों की सटीक पुष्टि नहीं हो सकी है।

सरकार से कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग इस मामले पर चिंता जता रहे हैं और पाकिस्तान सरकार से तुरंत जांच और दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग इस घटना को पाकिस्तान में बढ़ती अंग तस्करी की समस्या के तौर पर देख रहे हैं।

ग्रोक ने कहा- मामले की पुष्टि नहीं, लेकिन अंग तस्करी गंभीर समस्या
ऑर्गन रिकवरिंग और ट्रांसप्लांटेशन के विशेषज्ञ ग्रोक ने कहा है कि इस मामले को फिलहाल कंफर्म नहीं किया जा सकता, लेकिन पाकिस्तान में अंग तस्करी एक गंभीर समस्या है, जिसे रोकना जरूरी है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!