4 या उससे ज़्यादा बच्चे पैदा करने वालों को अब नहीं देना होगा कोई टैक्स, इस देश की सरकार ने कहा- जितने बच्चे, उतना फायदा!

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 04:03 PM

from 2026 you will get these government benefits if you have 4 childrens

जहां भारत और चीन जैसे देशों में बढ़ती आबादी एक चुनौती है वहीं दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश ग्रीस घटती जनसंख्या से परेशान है। इस समस्या से निपटने के लिए ग्रीस सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। यहां की सरकार ने उन परिवारों को भारी टैक्स राहत देने की घोषणा...

इंटरनेशनल डेस्क। जहां भारत और चीन जैसे देशों में बढ़ती आबादी एक चुनौती है वहीं दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश ग्रीस घटती जनसंख्या से परेशान है। इस समस्या से निपटने के लिए ग्रीस सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। यहां की सरकार ने उन परिवारों को भारी टैक्स राहत देने की घोषणा की है जिनके 4 या उससे ज़्यादा बच्चे हैं। इस कदम का मकसद लोगों को ज़्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

2026 से लागू होगा जीरो टैक्स का नियम

ग्रीस सरकार ने हाल ही में 1.6 बिलियन यूरो (लगभग 1.4 अरब रुपये) की राहत योजना की घोषणा की है। यह योजना 2026 से लागू होगी। इस पैकेज के तहत सभी इनकम टैक्स रेट में 2% की कमी की जाएगी लेकिन सबसे बड़ी राहत उन परिवारों को मिलेगी जिनके 4 बच्चे हैं। ऐसे परिवारों को जीरो टैक्स दर दी जाएगी यानी उन्हें कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: कॉल बाय के साथ इस एक्टर ने मौत से पहले बनाए थे संबंध, ड्रग दिया और फिर पोर्न वीडियो शूट के दौरान...

प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने इसे देश के 50 साल के इतिहास का सबसे बड़ा टैक्स सुधार बताया है। उन्होंने कहा कि देश में जन्म दर यूरोप में सबसे कम हो गई है जहां प्रति महिला केवल 1.4 बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें: यह है वो 'बिकिनी किलर' जिसके प्यार में दीवानी थीं लड़कियां, डिनर पर बुलाकर करता गंदा... फिर करता था ऐसा हश्र, आप भी कहेंगे OMG!

क्यों उठाया गया यह कदम?

आंकड़ों के मुताबिक अगर यही स्थिति रही तो 2050 तक ग्रीस की जनसंख्या घटकर 8 मिलियन से भी कम हो सकती है और देश की 36% आबादी बूढ़ी हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार पीएम मित्सोटाकिस ने कहा, "जिन लोगों के दो या तीन बच्चे हैं, उनकी तुलना में बिना बच्चों वालों की जीवनयापन की लागत अलग है। इसलिए हमें उन नागरिकों को इनाम देने का तरीका ढूंढना होगा जो ज़्यादा बच्चे पैदा करने का विकल्प चुनते हैं।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!