यूरोपीय हवाई क्षेत्र में रहस्यमयी घटनाओं से हड़कंपः म्यूनिख हवाई अड्डा 24 घंटे में दूसरी बार बंद, 9500 से अधिक यात्री प्रभावित

Edited By Updated: 05 Oct, 2025 12:57 PM

germany operations at munich airport resumed after 2nd shutdown

जर्मनी का म्यूनिख हवाई अड्डा 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार ड्रोन देखे जाने के कारण बंद हुआ। सुरक्षा कारणों से रनवे पर उड़ानों को रोका गया, जिससे शुक्रवार रात से शनिवार तक कम से कम 9,500 यात्री प्रभावित हुए। हवाई अड्डा शनिवार सुबह धीरे-धीरे...

International Desk: जर्मनी का म्यूनिख हवाई अड्डा 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार बंद होने के बाद शनिवार सुबह फिर से खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक हवाई अड्डा परिसर में ड्रोन देखे जाने के बाद इसे पिछली रात बंद कर दिया गया था।

 ये भी पढ़ेंः-राजनाथ के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, दे दी 'प्रलयकारी विनाश' की धमकी

यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के हवाई क्षेत्र में रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने के बाद ये कदम उठाए गए हैं। जर्मनी के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक, यह हवाई अड्डा स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह सात बजे से धीरे-धीरे फिर से खुल गया। आमतौर पर विमान सुबह पांच बजे उड़ान भरना शुरू कर देते हैं। संघीय पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि शुक्रवार रात 11 बजे से कुछ समय पहले हवाई अड्डे के उत्तरी और दक्षिणी रनवे के पास दो ड्रोन देखे जाने की पुष्टि हुई।

 ये भी पढ़ेंः-चीन के नए ‘K Visa’ ऑफर से मचा बवाल, चीनी बोले-हम बेरोजगार और विदेशियो को मौका क्यों?

पहचान होने से पहले ही ड्रोन उड़ गए। हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि   उड़ानों के परिचालन में देरी होने की उम्मीद है। हवाई अड्डे के शुक्रवार से शनिवार तक रात भर बंद रहने से कम से कम 6,500 यात्री प्रभावित हुए। इससे पहले हवाई अड्डे के बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार तक बंद रहने के कारण लगभग 3,000 यात्री प्रभावित हुए थे।  


 ये भी पढ़ेंः-आंतकवादी बने मशहूर सिंगर ने सेना के सामने किया​​ सरेंडर,  जानें क्यों और कैसे चुनी आंतक की राह ?
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!