कड़ी सुरक्षा के बीच इराक में संसदीय चुनाव संपन्न, बहिष्कार के बीच डाले गए वोट

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 07:37 PM

iraqis vote in a parliamentary election marked by tight security

इराक में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संसदीय चुनाव हुए। कुल 8,703 मतदान केंद्र बनाए गए, लेकिन मतदान प्रतिशत कम रहा। प्रभावशाली शिया नेता मुक्तदा अल-सद्र के गुट ने चुनाव का बहिष्कार किया। गाजा युद्ध, इजराइल-ईरान संघर्ष और सीरियाई अस्थिरता की...

International Desk: इराक में  लोगों ने कड़ी सुरक्षा और एक प्रमुख राजनीतिक गुट के बहिष्कार के बीच मंगलवार को संसदीय चुनाव में मतदान किया। आम चुनाव के लिए देश भर में कुल 8,703 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सुरक्षा बलों के सदस्यों और शिविरों में रहने वाले विस्थापित लोगों ने रविवार को शुरुआती मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। ‘एपी' के पत्रकारों ने अपने दौरे में पाया कि मतदान केंद्रों पर मंगलवार तड़के मतदान कम रहा। शुरुआती नतीजे बुधवार को आने की उम्मीद थी।

 

कुल 3.2 करोड़ पात्र मतदाताओं में से केवल 2.14 करोड़ ने ही मतदान से पहले अपनी जानकारी अपडेट की और मतदाता पहचान पत्र प्राप्त किए, जो 2021 के पिछले संसदीय चुनाव की तुलना में कम है जब लगभग 2.4 करोड़ मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था। यह चुनाव पिछले दो वर्षों में क्षेत्र में हुए बड़े बदलावों की पृष्ठभूमि में हो रहा है - जिसमें सात अक्टूबर, 2023 के बाद गाजा और लेबनान में युद्ध, दक्षिणी इजराइल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले, जून में इजराइल-ईरान युद्ध और पिछले दिसंबर में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का पतन शामिल है।

 

प्रभावशाली शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सद्र के नेतृत्व वाले लोकप्रिय सद्रिस्ट आंदोलन ने चुनावों का बहिष्कार किया। अल-सद्र के गुट ने 2021 के चुनाव में सबसे अधिक सीट जीती थीं, लेकिन बाद में प्रतिद्वंद्वी शिया दलों के साथ गतिरोध के बीच सरकार गठन को लेकर बातचीत विफल होने पर उन्होंने चुनाव से नाम वापस ले लिया। तब से उन्होंने राजनीतिक व्यवस्था का बहिष्कार किया है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!