इजरायल फिर एक्टिवः सिलसिलेवार धमाकों से दहशत में तेहरान, अफगान प्रवासियों पर जासूसी का शक

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 12:57 PM

israeli expert mossad still operational in iran

पश्चिम एशिया में एक बार फिर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं जिस कारण जंग के बादल मंडराने लगे हैं। कुछ हफ्ते पहले ही इजरायल और ईरान के बीच जबरदस्त युद्ध हुआ....

International Desk: पश्चिम एशिया में एक बार फिर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं जिस कारण जंग के बादल मंडराने लगे हैं। कुछ हफ्ते पहले ही इजरायल और ईरान के बीच जबरदस्त युद्ध हुआ था, जिसमें दोनों को भारी नुकसान हुआ। अमेरिका और कतर की पहल पर 24 जून से युद्धविराम लागू तो हुआ, लेकिन अब इसके टूटने का खतरा मंडरा रहा है।
 

 ये भी पढ़ेंः- ट्रंप ने भारत-पाक संघर्ष पर फिर दिया विवादित बयान, कहा- सैन्य टकराव दौरान मार गिराए 5 विमान

वॉर के बाद भी ईरान पूरी तरह शांत नहीं हुआ। तेहरान, कोम और करज जैसे शहरों में पिछले दिनों एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं। 14 जुलाई को कोम शहर के पास एक बड़ा धमाका हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए। सरकारी तौर पर इसे गैस रिसाव बताया गया, लेकिन लगातार धमाकों से शक गहराता जा रहा है कि ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हैं।इजरायली मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी  मोसाद  फिर से ईरान में गुप्त ऑपरेशन कर रही है। इजरायल के खुफिया मामलों के जानकार डॉ. एयटन कोहेन कहते हैं कि हालिया हमले और धमाके दिखाते हैं कि मोसाद अंदर से ईरान को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रहा है।

 ये भी पढ़ेंः- बांग्लादेश में हिंदू घरों पर सेना और कट्टरपंथियों का अटैकः अगवा कर ले गए 4 लड़कियां, हमले में 12 हिंदुओं की मौत(Video)
 

ईरान में कई अफगान प्रवासियों को हाल ही में जबरन देश से निकाला गया है। राजनीतिक विश्लेषक नीमा बहेली के मुताबिक, सरकार को शक है कि ये प्रवासी इजरायल के लिए जासूसी कर रहे थे। सरकार का रवैया बताता है कि अब वो इन लोगों को कठोर तरीके से हटा रही है और उन पर नजर रख रही है।इस बीच यमन के हूती विद्रोही अभी भी इजरायल पर मिसाइल हमले कर रहे हैं। ऐसे में इजरायल अपनी हवाई और जमीनी खुफिया ताकत को और मजबूत कर रहा है ताकि ईरान और हूतियों को रोका जा सके।
 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!