अमेरिका में बड़ा हवाई हादसा: UPS कार्गो विमान उड़ान भरते ही क्रैश, लगी भीषण आग; आसमान में छाया काले धुएं का गुबार

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 06:32 AM

major air accident ups cargo plane crashes shortly after takeoff massive fire

अमेरिका के केंटकी (Kentucky) राज्य के लुइसविल मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Louisville Muhammad Ali International Airport) से मंगलवार शाम उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यूपीएस (UPS) का एक कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद विमान...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के केंटकी (Kentucky) राज्य के लुइसविल मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Louisville Muhammad Ali International Airport) से मंगलवार शाम उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यूपीएस (UPS) का एक कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे आसमान में काले धुएं का बड़ा गुबार छा गया। हादसे के बाद हवाई अड्डे को तत्काल बंद कर दिया गया और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों में शेल्टर-इन-प्लेस रहने का आदेश जारी किया गया।

UPS का MD-11F विमान हादसे का शिकार

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान UPS फ्लाइट 2976 था, जो मैकडॉनेल डगलस एमडी-11एफ (McDonnell Douglas MD-11F) मॉडल का था। यह विमान लुइसविल से होनोलुलु (हवाई) के लिए रवाना हुआ था। स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे (4 नवंबर) उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान एयरपोर्ट के दक्षिण क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लुइसविल एयरपोर्ट UPS वर्ल्डपोर्ट (Worldport) का मुख्यालय है — जो कंपनी का वैश्विक एयर कार्गो हब और दुनिया का सबसे बड़ा पार्सल प्रोसेसिंग सेंटर है।


सोशल मीडिया पर दिखा भयावह मंजर

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें फर्न वैली रोड और ग्रेड लेन के पास से उठता हुआ घना काला धुआं साफ देखा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका हिल गया। कुछ सेकंड बाद आग का बड़ा गोला आसमान में उठता दिखा।” आग लगने के बाद आपातकालीन सेवाओं (Emergency Services) की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक राहत-बचाव अभियान चलाया गया।

पुलिस ने हादसे की पुष्टि, कई लोग घायल

लुइसविल मेट्रो पुलिस विभाग (LMPD) ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पुष्टि की कि विमान क्रैश के बाद “कई लोगों के घायल होने की सूचना” है। हालांकि, मरने वालों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस ने ग्रेड लेन को स्टूजेस और क्रिटेंडेन एवेन्यू के बीच अनिश्चित काल तक बंद कर दिया है ताकि बचाव टीम बिना रुकावट काम कर सके।

एयरपोर्ट और गवर्नर का बयान

लुइसविल मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बयान जारी कर कहा, “एक विमान दुर्घटना की पुष्टि हुई है। आपातकालीन सेवाएं मौके पर हैं। हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।”

हादसे से जुड़े तकनीकी संकेत

FlightRadar24 के अनुसार, विमान (पंजीकरण संख्या N259UP) ने शाम 5:10 बजे उड़ान भरी थी। डेटा में दिखा कि उड़ान के शुरुआती कुछ मिनटों में विमान ने ऊंचाई पकड़ी, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद अचानक रडार से गायब हो गया। यह संकेत है कि विमान में टेकऑफ़ के बाद किसी तकनीकी खराबी या इंजन फेलियर जैसी गंभीर समस्या हुई होगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!