Minneapolis school shooting: अमेरिकी स्कूल पर हमले में शूटर के हथियारों पर दिखा ‘माशाअल्लाह’ और ‘न्यूक इंडिया’ जैसे भारत-विरोधी नारे

Edited By Updated: 28 Aug, 2025 02:34 PM

minneapolis shooter s weapons show anti india hate messages

अमेरिका के मिनेसोटा प्रांत में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब मिनियापोलिस स्थित एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में एक हथियारबंद हमलावर ने प्रार्थना सभा के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 14...

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के मिनेसोटा प्रांत में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब मिनियापोलिस स्थित एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में एक हथियारबंद हमलावर ने प्रार्थना सभा के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 14 अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर की पहचान 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हमले के दौरान उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जांच में सामने आए नफरत भरे संदेश
जांच के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह हमला आतंकवाद और धार्मिक घृणा से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। एफबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। हमलावर के हथियारों से मिली तस्वीरों में “न्यूक इंडिया” (भारत पर परमाणु हमला), “किल ट्रंप” और “फ्री फिलिस्तीन, डेस्टॉय इज़राइल” जैसे नफरत भरे संदेश लिखे मिले हैं। इसके अलावा, हमले से पहले उसने यूट्यूब पर हिंसक वीडियो डाले थे और पूर्व के अन्य सामूहिक हमलावरों की तारीफ भी की थी।

PunjabKesari

पूरे अमेरिका में शोक और आक्रोश
इस भयावह हमले ने पूरे अमेरिका को झकझोर दिया है। मिनेसोटा के गवर्नर और विभिन्न धार्मिक संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की है। मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय लोग और छात्र मोमबत्तियां जलाकर पहरा दे रहे हैं। पूरे देश में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!