Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Oct, 2023 03:10 PM

माता-पिता अगर जन्म देकर बच्चे को नया जीवन दान देते है तो टीचर/ अध्यापक अपनी शिक्षाओं से बच्चे को जीवन जीने का सलीका सिखाते हैं लेकिन वहीं शिक्षक अगर खुद ही गलत रास्ते पर चल दे तो बच्चों का भविष्य बेहद चिंताजनक है। शिक्षक के गलत कदम से अनेक बच्चों का...
इंटरनेशनल डेस्क: माता-पिता अगर जन्म देकर बच्चे को नया जीवन दान देते है तो टीचर/ अध्यापक अपनी शिक्षाओं से बच्चे को जीवन जीने का सलीका सिखाते हैं लेकिन वहीं शिक्षक अगर खुद ही गलत रास्ते पर चल दे तो बच्चों का भविष्य बेहद चिंताजनक है। शिक्षक के गलत कदम से अनेक बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक इंग्लिश टीचर ने एजुकेशन इंडस्ट्री छोड़ एक एडल्ट इंडस्ट्री को अपना लिया।
मिसौरी हाई स्कूल की शिक्षिका का जब लोगों ने ओनलीफैन्स अकाउंट पर देखा तो सब हैरान रहे गए। बता दें कि ओनलीफैंस एक एडल्ट कंटेंट प्रमोट सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसका पता जब जिला अधिकारियों को लगा तो उन्होंने फौरन टीचर को छुट्टी पर भेज दिया। जिसके बाद टीचर ने स्कूल से इस्तीफा दे दिया और फुल टाइम अपने ऑनलाइन एडल्ट करियर की ओर रुख कर लिया है।
28 वर्षीय ब्रायना कोप्पेज ने अपने इस करियर को लेकर बताया कि उनका फैसला उन छात्रों के जीवन को "सामान्य स्थिति में लौटने" की इच्छा से उपजा है, जिन्हें उन्होंने कभी पढ़ाया था। कोपेज ने कहा, "मैं नहीं चाहती कि स्कूल को नफरत मिलती रहे।" "मैं चाहूंगी कि छात्रों की शिक्षा सामान्य हो सके।" सेंट क्लेयर हाई स्कूल की पूर्व अंग्रेजी शिक्षिका की दोहरी जिंदगी तब सामने आई जब जिला अधिकारियों को पता चला कि उसके पास ओनलीफैन्स अकाउंट है।
बच्चें इसके संपर्क में न आए...
उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा कि छात्रों या बच्चों को इसके संपर्क में आना चाहिए था और मुझे सच में विश्वास है कि अगर किसी एडल्ट को यह नहीं मिला होता, और मुझे बताया गया कि एक एडल्ट ने इसकी सूचना दी थी, तो छात्रों को कभी पता नहीं चलता।" कोपेज ने कहा, "मुझे पता था कि अगर मैं वापस जाऊंगी तो कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा।"

मैं बस शांति के लिए तैयार हूं
कोपेज ने बताया कि उसे संदेह है कि किसने जिला अधिकारियों को उसके पक्ष में हलचल के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मैं स्कूल डिस्ट्रिक्ट से लड़ना नहीं चाहती। मैं बस शांति के लिए तैयार हूं।" अपने आधिकारिक इस्तीफे के बाद, कॉपेज अपना ध्यान फुलटाइम एडल्टग्राफी पर केंद्रित कर रही है, उसकी ओनलीफैन्स जीवनी में अब लिखा है, "हां, मैं वह शिक्षक हूं।" उन्होंने बताया कि उनके चेहरे और नाम को "दुनिया भर में प्रचारित" करने से उन्हें फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, "मुझे साइट पर बहुत समर्थन मिला है, इसलिए यह निश्चित रूप से उत्साहजनक है।" कोपेज ने अपने $42,000 टीचर सैलरी की सहायता के लिए ओनलीफैन्स की ओर रुख किया

मुझे ओनलीफैन्स से जुड़ने का कोई अफसोस नहीं
कोपेज ने स्थानीय आउटलेट्स को बताया कि उनके ओनलीफैन्स खाते में पिछले साल एक शिक्षक के रूप में कमाए गए $42,000 में प्रति माह लगभग $8,000 जुड़ गए। कोपेज ने कहा, "मुझे ओनलीफैन्स से जुड़ने का कोई अफसोस नहीं है। मुझे पता है कि यह वर्जित हो सकता है, या कुछ लोग मान सकते हैं कि यह शर्मनाक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि सेक्स वर्क शर्मनाक होना चाहिए।"

क्या है ओनलीफैंस?
बता दें कि ओनलीफैंस एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसे ज्वाइन करने के लिए यूजर्स मासिक सब्सक्रिप्शन फीस देते हैं। यहां पर एडल्ट कंटेंट प्रमोट किया जाता है। ओनलीफैंस की शुरूआत साल 2016 में शुरू में हुई थी। ये Patreon ऐप जैसा है, जिसकी मदद से इन्फ्लुएंसर और क्रिएटर्स इसे दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर, कंटेन्ट को मॉनीटाइज करते हैं। यहां लाखों पैसा कमाने का अवसर मिलता है, लेकिन 20 प्रतिशत आपकी कमाई का ओनलीफैंस काट लेता है। क्रिएटर्स प्राइवेट बातें करने के लिए भी पैसा मांग स। . पैसे देने के बाद प्राइवेट मैसेजेज में क्रिएटर और फॉलोवर्स आपस में पर्सनल बातचीत भी कर सकते हैं।