16 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स पर पड़ा असर, बर्फबारी ने मचाई तबाही... प्रशासन ने की ये अपील

Edited By Updated: 27 Dec, 2025 10:32 PM

more than 16 000 flights were affected snowfall wreaked havoc

अमेरिका के पूर्वोत्तर (नॉर्थईस्ट) हिस्से में भारी बर्फबारी और बर्फीली बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। क्रिसमस के बाद यात्रा कर रहे हजारों यात्रियों को उस वक्त भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जब खराब मौसम के चलते शनिवार को बड़ी...

नेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्वोत्तर (नॉर्थईस्ट) हिस्से में भारी बर्फबारी और बर्फीली बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। क्रिसमस के बाद यात्रा कर रहे हजारों यात्रियों को उस वक्त भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जब खराब मौसम के चलते शनिवार को बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं या घंटों देरी से संचालित हुईं। हालात की गंभीरता को देखते हुए न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में वेदर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार तड़के न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट और आसपास के इलाकों में तेज बर्फबारी और फ्रीजिंग रेन हुई। सड़कों पर फिसलन बढ़ने के कारण प्रशासन ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है।

गवर्नर ने की सतर्क रहने की अपील

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, “न्यूयॉर्क वासियों की सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं इस तूफान के दौरान सभी से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील करती हूं।”

नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक, सेंट्रल न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज़ से लॉन्ग आइलैंड तक 6 से 10 इंच (15–25 सेमी) तक बर्फ गिरी। वहीं न्यूयॉर्क सिटी में रातभर में 2 से 4 इंच बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि सेंट्रल पार्क में 4.3 इंच बर्फ जमी, जो 2022 के बाद सबसे अधिक है। मौसम वैज्ञानिक बॉब ओरावेक के अनुसार, भारी बर्फबारी का मुख्य दौर खत्म हो चुका है और दोपहर तक हल्की बर्फबारी भी थमने की उम्मीद है।

हवाई यातायात पर पड़ा सबसे ज्यादा असर

भले ही बर्फबारी अब कमजोर हो रही हो, लेकिन इसका असर हवाई यात्रियों पर साफ दिखाई दिया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, शनिवार सुबह तक अमेरिका के भीतर 14,400 से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द या देरी से संचालित हुईं। सबसे ज्यादा प्रभावित रहे-

  • जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • लागार्डिया एयरपोर्ट
  • न्यूआर्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

इसके अलावा अमेरिका से आने-जाने वाली करीब 2,100 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी रद्द करनी पड़ीं। यात्रियों को राहत देते हुए अमेरिकन एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और जेटब्लू एयरवेज ने मौसम से प्रभावित यात्राओं पर रीबुकिंग शुल्क माफ कर दिया है।

सड़कों पर भी हालात खराब

पेंसिल्वेनिया और मैसाचुसेट्स के बड़े हिस्सों में आइस स्टॉर्म चेतावनी और शीतकालीन मौसम परामर्श जारी किया गया है। न्यू जर्सी और पेंसिल्वेनिया में कई अंतरराज्यीय राजमार्गों पर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

न्यू जर्सी की कार्यवाहक गवर्नर ताहेशा वे ने कहा, “यह तूफान सड़कों को बेहद खतरनाक बना सकता है और छुट्टियों की यात्रा को बुरी तरह प्रभावित करेगा। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे यात्रा से बचें और सफाई टीमों को काम करने दें।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!