Ahmedabad plane crash पर पाक PM शहबाज और नवाज भी दुखी, प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर कही यह बात

Edited By Pardeep,Updated: 13 Jun, 2025 12:29 AM

pak pm shahbaz and nawaz are also saddened by the ahmedabad plane crash

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट उड़ान भरने के कुछ ही...

लाहौरः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में चालक दल सहित 242 लोग सवार थे। 

शहबाज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज अहमदाबाद के निकट एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखी हूं। हम इस भारी क्षति से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस हृदय विदारक त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।'' 

उनके बड़े भाई और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ ने विमान दुर्घटना में लोगों की मौत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की जनता के समक्ष संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह भयावह हादसा सीमाओं से परे है और हमें हमारी साझा मानवता की याद दिलाती है। 

सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो नवाज ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुए दुखद एअर इंडिया विमान हादसे में बहुमूल्य जानों के नुकसान के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। यह भयावह क्षति सीमाओं से परे है और हमें हमारी साझा मानवता की याद दिलाती है। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'' 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा, ‘‘आज सुबह हुई एक दुखद घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। लगभग 240 यात्रियों को लेकर जा रहा एअर इंडिया का विमान भारत के अहमदाबाद के पास उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैं भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'' 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!