ऑस्ट्रिया में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी ने किया करोड़ों का गबन, पत्नी के साथ फरार

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 03:56 PM

pakistani embassy official in austria embezzles rs166m flees with wife

पाकिस्तान के ऑडिटर जनरल ने ऑस्ट्रिया में पाकिस्तानी दूतावास में करीब 16.6 करोड़ रुपए (Rs 166 million)  के घोटाले का खुलासा किया है। ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक...

Islamabad: पाकिस्तान के ऑडिटर जनरल ने ऑस्ट्रिया में पाकिस्तानी दूतावास में करीब 16.6 करोड़ रुपए (Rs 166 million)  के घोटाले का खुलासा किया है। ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, दूतावास में तैनात एक मिशन अधिकारी ने सरकारी फंड को अपने और अपनी पत्नी के गुप्त खातों में ट्रांसफर कर दिया और फिर दोनों अज्ञात जगह भाग गए। यह पूरा घोटाला 2020 में हुआ। अधिकारी ने दस्तावेज़ों में फर्जी हस्ताक्षर और कागज़ तैयार कर पैसे निकाल लिए।

 

ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा
ऑडिट में पता चला कि दूतावास के बैंक खातों से  ₹12.8 करोड़ (यूरो 4,42,256) और  ₹3.7 करोड़ (डॉलर 1,34,291) निकाल लिए गए। ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया कि अधिकारी को नौकरी से निकालने, पैसे वापस लेने और सजा देने की सिफारिश की गई थी, लेकिन नवंबर 2023 तक सरकार एक रुपया भी वापस नहीं ले पाई। विदेश मंत्रालय ने जांच रिपोर्ट भी ऑडिट टीम को नहीं दी।

 

और भी अफसरों पर शक 
रिपोर्ट में कहा गया कि दूतावास के प्रमुख (हेड ऑफ मिशन), हेड ऑफ चांसरी और बैंक खातों के छह संयुक्त हस्ताक्षरकर्ताओं ने लापरवाही बरती। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हो सकता है कि और अफसर भी इस घोटाले में शामिल हों, लेकिन इस एंगल की जांच ही नहीं हुई। फरवरी 2024 में फिर से प्रबंधन को यह मामला बताया गया और तत्काल जांच और करीब \$1.34 लाख और €4.5 लाख वापस लाने की सिफारिश की गई। जवाब में प्रबंधन ने सिर्फ €17,328 की रिकवरी की बात कही।

 

विदेश मंत्रालय का जवाब
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। ऑडिट में माना गया कि हेड ऑफ मिशन और बाकी अधिकारियों की लापरवाही और कमजोर वित्तीय निगरानी की वजह से सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान हुआ।
 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!