Detached Wing Flap In Air: हवा में टूटा डेल्टा एयरलाइंस के विमान का पंख, पायलट ने कराई चमत्कारी लैंडिंग, Video आया सामने

Edited By Updated: 21 Aug, 2025 09:13 AM

passenger video shows a detached wing flap on an austin bound delta flight

एक चौंकाने वाली घटना में अमेरिका के टेक्सास में डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान का बायां पंख वाला फ्लैप हवा में ही टूटकर अलग हो गया। यह घटना मंगलवार को डेल्टा एयर लाइन्स की उड़ान संख्या 1893 के साथ हुई। हालांकि विमान के क्रू ने सूझबूझ से काम लेते हुए...

इंटरनेशनल डेस्क। एक चौंकाने वाली घटना में अमेरिका के टेक्सास में डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान का बायां पंख वाला फ्लैप हवा में ही टूटकर अलग हो गया। यह घटना मंगलवार को डेल्टा एयर लाइन्स की उड़ान संख्या 1893 के साथ हुई। हालांकि विमान के क्रू ने सूझबूझ से काम लेते हुए ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया।

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को डेल्टा एयर लाइन्स की उड़ान संख्या 1893 अपनी सामान्य उड़ान पर थी। हवा में ही विमान का बायां फ्लैप क्षतिग्रस्त होकर अलग होता हुआ दिखाई दिया। फ्लैप पंख का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो विमान को उड़ान भरने और उतरने में मदद करता है। इस घटना के बाद विमान के चालक दल ने तुरंत ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसकी जानकारी दी और सुरक्षित लैंडिंग की अनुमति मांगी।

 

विमान को सफलतापूर्वक लैंड कराने के बाद चालक दल ने फ्लैप के टूटने की पुष्टि की। अमेरिकी विमानन नियामक संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। इस तरह की घटनाएं हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती हैं। एफएए यह पता लगाएगा कि यह तकनीकी खराबी थी या किसी और कारण से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी यात्री या चालक दल को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!