अमेरिका में प्लेन हादसा, फोर्ट मॉर्गन एयरपोर्ट पर टकराए 2 विमान, 3 लोगों की मौत

Edited By Updated: 01 Sep, 2025 06:38 AM

plane accident in america 2 planes collided at fort morgan airport

अमेरिका के फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह दो छोटे विमान आपस में हवा में टकरा गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

कोलोराडो : अमेरिका के फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह दो छोटे विमान आपस में हवा में टकरा गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10:40 बजे हुआ।

कौन-कौन से विमान थे शामिल?

एक विमान था Cessna 172, जो एक चार सीटों वाला हल्का प्रशिक्षण और निजी उपयोग का विमान है। जबकि दूसरा विमान था Extra Flugzeugbau EA300, जो आमतौर पर एरोबेटिक (हवाई करतब) उड़ानों के लिए इस्तेमाल होता है। दोनों विमान लैंडिंग (उतरने) की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान यह टक्कर हुई।

क्या कहा स्थानीय प्रशासन ने?

मॉर्गन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि टक्कर के बाद एक विमान में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जल गया जबकि दूसरा विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के मुताबिक, दोनों विमानों में दो-दो लोग सवार थे। यानी हादसे के वक्त कुल चार लोग विमान में थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई है। चौथे व्यक्ति की स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

हवा में उठा धुएं का गुबार

FAA टावर के कैमरे में हादसे के तुरंत बाद का धुएं का गुबार रिकॉर्ड हुआ, जो दूर से भी साफ नजर आ रहा था। इससे घटना की भयावहता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

 जांच कौन करेगा?

FAA और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस हादसे की जांच करेंगे।

  • NTSB प्रमुख एजेंसी होगी जो पूरे हादसे की जिम्मेदारी से जांच करेगी और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।

  • NTSB की टीम सोमवार दोपहर तक घटनास्थल पर पहुंचेगी, जिसके बाद जांच शुरू की जाएगी। टीम घटनास्थल का मुआयना करेगी, विमानों के मलबे का तकनीकी निरीक्षण करेगी और हवा में टकराव के कारणों की जांच करेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!